हुंडई के अध्यक्ष पर फिर चलेगा मुकदमा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 9:13 PM IST

हुंडई मोटर्स कंपनी के अध्यक्ष चंग मौंग कू पर गबन औरर् कत्तव्य के उल्लंघन का मामला दोबारा चलाया जाएगा।


दक्षिण कोरिया के सुप्रीम कोर्ट ने अभियोजक पक्ष की अपील पर यह फैसला सुनाया। कोर्ट के प्रवक्ता ओह सुक जून ने सियोल में यह जानकारी दी। 70 साल के चंग की तीन साल की सजा को एक निचली अदालत ने इस वायदे के बाद निलंबित कर दिया था कि वह 1 अरब डॉलर दान में देंगे।

First Published : April 11, 2008 | 10:27 PM IST