अंतरराष्ट्रीय

Greece Fire: ग्रीस में रोड्स द्वीप के जंगल में आग से तबाही, 19 हजार लोगों को सुरक्षित निकाला गया

अधिकारियों ने बताया कि जंगल की आग बुझाने में रविवार सुबह 266 दमकलकर्मी और 49 दमकल गाड़ियां लगी हुई थीं।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 23, 2023 | 6:18 PM IST

यूनान (Greece Fire) के रोड्स द्वीप पर जंगल में छठे दिन भी आग की लपटें उठते रहने के कारण करीब 19,000 लोगों को वहां से निकाला गया है। यूनान के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

जलवायु परिवर्तन और नागरिक सुरक्षा मंत्रालय ने कहा, “देश में यह पहली बार है कि जंगल में लगी आग के कारण इतने लोगों को निकाला गया।” स्थानीय पुलिस ने कहा कि 12 गांवों और कई होटलों से 16,000 लोगों को भू-मार्गों से और 3000 को जलमार्गों से निकाला गया तथा किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

उन्होंने बताया कि छह लोगों को सांस लेने में हो रही समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिन्हें कुछ समय बाद में छुट्टी मिल गई।

अधिकारियों ने बताया कि जंगल की आग बुझाने में रविवार सुबह 266 दमकलकर्मी और 49 दमकल गाड़ियां लगी हुई थीं। इस काम में पांच हेलीकॉप्टर और 10 विमान भी लगाये गये थे। अग्निशमन विभाग की और 15 गाड़ियों के इस अभियान से जुड़ने की की उम्मीद है।

First Published : July 23, 2023 | 6:18 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)