भारत और अमेरिका के बीत पांचवीं 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता शुक्रवार को होगी। इस मामले के जानकार लोगों के मुताबिक इस वार्ता में इजरायल और यूक्रेन में जारी युद्ध के बारे में भी चर्चा होने की उम्मीद है।
विदेश मंत्रालय ने बुधवार को घोषणा की कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर नई दिल्ली में अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड जे. ऑस्टिन और विदेश मंत्री एंटनी जे. ब्लिंकन से मुलाकात करेंगे। इस शहर में पहले यह वार्ता 2020 में हुई थी।
हालांकि ऐतिहासिक तौर पर यह वार्ता केवल द्विपक्षीय मुद्दों पर केंद्रित रहती है लेकिन इस मामले के जानकार लोगों के मुताबिक इस गाजा में जारी युद्ध पर भी चर्चा होगी।
पश्चिम एशिया से अमेरिका बेहद करीबी तौर पर जुड़ा हुआ है और इजरायल ने भारत को प्रमुख तौर पर मानवरहित एरियल व्हीकल, मिसाइल और रेडार सिस्टम मुहैया करवाए हैं। एसआईपीआरआई आर्म्स ट्रांसफर डेटाबेस के अनुसार इजरायल ने 2001-2021 के दौरान भारत को 4.2 अरब डॉलर के हथियार मुहैया करवाए हैं।
भारत और इजरायल के बीच 2017 से रक्षा संबंध घनिष्ठ होने शुरू हुए। इस साल भारत ने इजरायल एरोस्पेस उद्योग (आईएआई) को 2017 में आधुनिकतम मध्यम दूरी की हवा में मार करने वाले मिसाइल प्रणाली (एमआरएसएएम) का ठेका दिया था।