Reuters
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (Asian Infrastructure Investment Bank-AIIB) को सदस्य देशों की इन्फ्रास्ट्रक्चर की जरूरतों को पूरा करने के लिए इनोवेटिव फाइनैंसिंग तरीके अपनाने का सुझाव दिया।
सीतारमण ने G20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की तीसरी बैठक से इतर गांधीनगर में AIIB के अध्यक्ष जिन जिन लिकुन से मुलाकात की और वर्तमान वैश्विक विकासात्मक चुनौतियों से निपटने में AIIB सहित बहुपक्षीय विकास बैंकों (MDB) की भूमिका पर चर्चा की।
वित्त मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘भारत और AIIB से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करते हुए वित्त मंत्री ने सुझाव दिया कि AIIB को सदस्य देशों की बुनियादी ढांचों से संबंधित जरूरतों को पूरा करने के लिए इनोवेटिव फाइनैंसिंग और फाइनैंसिंग उपायों का उपयोग करना चाहिए।’
वित्त मंत्री ने G20 में भारत की अध्यक्षता का समर्थन करने के लिए AIIB की सराहना की। उन्होंने बहुपक्षीय विकास बैंकों में सुधार और सभी MDB में सहयोग और समन्वय के महत्व पर प्रकाश डाला।
ट्वीट में कहा गया, ‘वित्त मंत्री ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और भारत के अन्य सीमावर्ती राज्यों में शासन, कर्मियों और भारतीय परियोजनाओं की मंजूरी से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की।’