facebookmetapixel
PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भावShadowfax IPO को अप्लाई करने का आखिरी मौका, दांव लगाए या नहीं? ग्रे मार्केट यह दे रहा इशारा52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआतरूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलावबैंकों का भरोसा बढ़ा, वाणिज्यिक क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेशअगली पीढ़ी की वायु शक्ति के लिए रणनीतिक साझेदारी का सही समय: वायु सेना प्रमुख

G20: सीतारमण का AIIB को सुझाव – इन्फ्रास्ट्रक्चर की जरूरतों के लिए अपनाएं इनोवेटिव फाइनैंसिंग

वित्त मंत्री ने G20 में भारत की अध्यक्षता का समर्थन करने के लिए AIIB की सराहना की

Last Updated- July 16, 2023 | 4:36 PM IST
G20: Sitharaman suggested to AIIB, said- adopt innovative financing for infrastructure needs
Reuters

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (Asian Infrastructure Investment Bank-AIIB) को सदस्य देशों की इन्फ्रास्ट्रक्चर की जरूरतों को पूरा करने के लिए इनोवेटिव फाइनैंसिंग तरीके अपनाने का सुझाव दिया।

सीतारमण ने G20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की तीसरी बैठक से इतर गांधीनगर में AIIB के अध्यक्ष जिन जिन लिकुन से मुलाकात की और वर्तमान वैश्विक विकासात्मक चुनौतियों से निपटने में AIIB सहित बहुपक्षीय विकास बैंकों (MDB) की भूमिका पर चर्चा की।

वित्त मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘भारत और AIIB से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करते हुए वित्त मंत्री ने सुझाव दिया कि AIIB को सदस्य देशों की बुनियादी ढांचों से संबंधित जरूरतों को पूरा करने के लिए इनोवेटिव फाइनैंसिंग और फाइनैंसिंग उपायों का उपयोग करना चाहिए।’

वित्त मंत्री ने G20 में भारत की अध्यक्षता का समर्थन करने के लिए AIIB की सराहना की। उन्होंने बहुपक्षीय विकास बैंकों में सुधार और सभी MDB में सहयोग और समन्वय के महत्व पर प्रकाश डाला।

ट्वीट में कहा गया, ‘वित्त मंत्री ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और भारत के अन्य सीमावर्ती राज्यों में शासन, कर्मियों और भारतीय परियोजनाओं की मंजूरी से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की।’

First Published - July 16, 2023 | 4:36 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट