अंतरराष्ट्रीय

चरमपंथी खालिस्तानी विचारधारा भारत या साझेदार देशों के लिए अच्छी नहीं: विदेश मंत्री

गौर करने वाली बात है कि हाल ही में कनाडा में एक रैली हुई थी जिसमें खालिस्तान के समर्थन वाले पोस्टर देखे गए थे और भारत सरकार इस मुद्दे को सुलझाने की योजना बना रही है।

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- July 03, 2023 | 6:21 PM IST

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि “कट्टरपंथी, चरमपंथी” खालिस्तानी सोच भारत या उसके सहयोगी देशों अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया के के लिए अच्छी नहीं है। सरकार खालिस्तान समर्थक पोस्टरों का मुद्दा उठाएगी जो हाल ही में कनाडा में आयोजित एक रैली का हिस्सा थे।

गौर करने वाली बात है कि हाल ही में कनाडा में एक रैली हुई थी जिसमें खालिस्तान के समर्थन वाले पोस्टर देखे गए थे और भारत सरकार इस मुद्दे को सुलझाने की योजना बना रही है।

मंत्री ने कहा, “हमने कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया जैसे अपने साझेदार देशों से, जहां कभी-कभी खालिस्तानी गतिविधियां होती हैं, खालिस्तानियों को जगह न देने का अनुरोध किया है। क्योंकि उनकी (खालिस्तानियों की) कट्टरपंथी, चरमपंथी सोच न तो हमारे लिए अच्छी है, न ही उनके और न ही हमारे संबंधों के लिए।”

उन्होंने कहा, “हम पोस्टरों का मुद्दा सरकार के समक्ष उठाएंगे। मुझे लगता है कि यह अब तक हो जाना चाहिए था।”

कनाडा में रैली के दौरान तलविंदर परमार नाम के शख्स की तस्वीर दिखाई गई। परमार पर 1985 में एयर इंडिया के हवाई जहाज पर बमबारी में शामिल होने का आरोप लगाया गया था। रैली के आयोजक परमार को एक नायक के तौर पर दिखाने की कोशिश कर रहे थे।

First Published : July 3, 2023 | 6:21 PM IST