अंतरराष्ट्रीय

महंगाई कम होने के बावजूद बैंक ऑफ इंग्लैंड ने प्रमुख ब्याज दर को स्थिर रखा

एक दिन पहले अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने भी प्रमुख ब्याज दर को यथावत रखा था।

Published by
भाषा   
Last Updated- March 21, 2024 | 7:47 PM IST

बैंक ऑफ इंग्लैंड ने मुद्रास्फीति दर में गिरावट होने के बावजूद गुरुवार को अपनी प्रमुख ब्याज दर को 16 साल के उच्चतम स्तर 5.25 प्रतिशत पर कायम रखा। हालांकि, वित्तीय बाजार पहले से ही काफी हद तक इस फैसले की उम्मीद कर रहे थे।

एक दिन पहले अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने भी प्रमुख ब्याज दर को यथावत रखा था। लेकिन फेडरल रिजर्व के उलट बैंक ऑफ इंग्लैंड ने आने वाले महीनों में ब्याज दरों में कटौती करने को लेकर अधिक स्पष्ट संकेत नहीं दिए हैं।

Also read: Japan: कार, मशीनरी की मजबूत मांग से फरवरी में जापान का एक्सपोर्ट 8% बढ़ा

दूसरी ओर स्विस नेशनल बैंक गुरुवार को हैरान करने वाला कदम उठाते हुए अपनी मुख्य ब्याज दर को 0.25 प्रतिशत घटा दिया। ब्रिटेन में ब्याज दरें कम होने की बाजार की उम्मीदों को बुधवार को इस खबर से बल मिला कि फरवरी में मुद्रास्फीति 2.5 साल के निचले स्तर 3.4 प्रतिशत पर आ गई है। यह दर बैंक ऑफ इंग्लैंड के दो प्रतिशत के मुद्रास्फीति लक्ष्य से अधिक दूर नहीं है।

First Published : March 21, 2024 | 7:47 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)