अंतरराष्ट्रीय

China : चीन का नवंबर में एक्सपोर्ट बढ़ा, इंपोर्ट घटा

चीन का निर्यात एक साल पहले की तुलना में 0.5 प्रतिशत बढ़कर 291.9 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया।

Published by
भाषा   
Last Updated- December 07, 2023 | 11:00 AM IST

चीन का निर्यात सात महीने बाद नवंबर में बढ़ा, जबकि आयात में गिरावट आई है। इससे पहले अप्रैल में निर्यात में वृद्धि दर्ज की गई थी। निर्यात एक साल पहले की तुलना में 0.5 प्रतिशत बढ़कर 291.9 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया। हालांकि आयात अक्टूबर में तीन प्रतिशत चढ़ने के बाद नवंबर में 0.6 प्रतिशत गिरकर 223.5 अरब अमेरिकी डॉलर रहा।

कोविड-19 से निपटने के लिए लगाई गईं कड़ी पाबंदियां पिछले साल के अंत में हटाए जाने के बाद से देश को फिर से पटरी पर लाने के प्रयास जारी हैं। हालांकि, वैश्विक मांग में कमी से चीन का विदेशी व्यापार सुस्त बना है।

चीन का नवंबर में व्यापार अधिशेष 21 प्रतिशत बढ़कर 68.4 अरब रहा, जो अक्टूबर में 56.5 अरब अमेरिकी डॉलर था। यूरोप और एशिया में फेडरल रिज़र्व और केंद्रीय बैंकों के मुद्रास्फीति को कम करने के लिए पिछले साल ब्याज दरें बढ़ाना शुरू करने के बाद से चीनी निर्यात की मांग कमजोर रही है।

First Published : December 7, 2023 | 11:00 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)