अंतरराष्ट्रीय

G20 के बाद दो दिनों तक फंसे रहे कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो, आज हुए दिल्ली हवाईअड्डे से रवाना

ट्रूडो और उनके प्रतिनिधिमंडल को रविवार को संपन्न हुए G20 शिखर सम्मेलन के बाद दिल्ली से रवाना होना था लेकिन विमान में तकनीकी खराबी के कारण वह यहां फंस गए

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 12, 2023 | 3:26 PM IST

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनका प्रतिनिधिमंडल मंगलवार अपराह्न राष्ट्रीय राजधानी से रवाना हो सकता है क्योंकि उनके विमान में आई तकनीकी खराबी को दूर कर दिया गया है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि विमान को उड़ान भरने के लिए मंजूरी प्रदान कर दी गई है।

इस मौके पर उन्हें रवाना करने आए केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि वे PM मोदी और सरकार की तरफ से कनाडा के प्रधानमंत्री को दिल्ली हवाईअड्डे पर छोड़ने गए थे। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री और उनके प्रतिनिधि मंडल को शुभयात्रा की बधाई दी।

ट्रूडो और उनके प्रतिनिधिमंडल को रविवार को संपन्न हुए G20 शिखर सम्मेलन के बाद दिल्ली से रवाना होना था लेकिन विमान में तकनीकी खराबी के कारण वह यहां फंस गए।

बयान के मुताबिक, ‘विमान में आई तकनीकी खराबी को दूर कर दिया गया है। विमान को उड़ान भरने के लिए मं‍जूरी दे दी गई है। कनाडाई प्रतिनिधिमंडल आज (मंगलवार) अपराह्न रवाना हो सकता है।’

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने सोमवार को कहा था कि कनाडाई सशस्त्र बल प्रतिनिधिमंडल को स्वदेश लाने के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं।

First Published : September 12, 2023 | 3:22 PM IST