अंतरराष्ट्रीय

Trump को कनाडा का तगड़ा जवाब, अमेरिकी सामानों पर लगाया 25% टैरिफ; क्या मेक्सिको और चीन भी लेंगे एक्शन?

अमेरिका चीन से आयातित सामानों पर टैक्स को दोगुना कर देगा। फरवरी में घोषित 10% टैक्स को अब बढ़ाकर 20% किया जाएगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 04, 2025 | 9:14 AM IST

Donald Trump’s tariff war: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा मेक्सिको (Mexico) और कनाडा (Canada) से आयातित सामानों पर 25% टैरिफ लगाने का फैसला आज यानी मंगलवार, 4 मार्च से लागू होगा। इसके जवाब में, कनाडा और मेक्सिको ने भी जवाबी कदम उठाने की घोषणा की, जिससे ग्लोबल ट्रेड में तनाव बढ़ गया है। सोमवार (3 मार्च) को ट्रंप ने यह भी घोषणा की कि अमेरिका चीन से आयातित सामानों पर टैक्स को दोगुना कर देगा। फरवरी में घोषित 10% टैक्स को अब बढ़ाकर 20% किया जाएगा। इस फैसले से ट्रेड वॉर का खतरा बढ़ गया है, जिससे महंगाई (inflation) बढ़ने और आर्थिक विकास में बाधा आने की आशंका जताई जा रही है।

कनाडा ने अमेरिकी सामानों पर लगाया 25% टैरिफ

कनाडा ने जवाबी कार्रवाई के तहत अमेरिका से आयात होने वाले 155 अरब डॉलर के सामानों पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। यह टैक्स 21 दिनों में लागू होगा, जिसमें पहले चरण में मंगलवार (4 मार्च) आधी रात के बाद 30 अरब डॉलर के सामानों पर टैक्स लगाया जाएगा।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार (3 मार्च) को कहा कि अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने कहा कि इन टैरिफ की वजह से अमेरिकी नागरिकों को ग्रॉसरी, गैस और कारों के लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी, और इससे हजारों नौकरियों पर खतरा मंडराएगा। ट्रूडो ने यह भी कहा कि टैरिफ से दोनों देशों के बीच सफल व्यापारिक संबंध बाधित होंगे और यह उसी व्यापार समझौते का उल्लंघन करेगा, जिसे ट्रंप ने अपनी पिछली कार्यकाल में तय किया था।

Also read: Donald Trump ने यूक्रेन की सभी मिलिट्री मदद पर लगाई रोक, अमेरिकी राष्ट्रपति से बहस के बाद बढ़ी Zelenskyy की मुश्किलें

मेक्सिको एकजुट है और हमारे पास एक योजना है- क्लाउडिया शीनबाम

मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम (Claudia Sheinbaum) ने सोमवार (3 मार्च) को कहा कि वह ट्रंप के फैसले का इंतजार कर रही हैं। ट्रंप के बयान से पहले उन्होंने कहा, “यह फैसला अमेरिका सरकार और राष्ट्रपति पर निर्भर करता है। जो भी उनका फैसला होगा, हम अपनी रणनीति बनाएंगे। मेक्सिको एकजुट है और हमारे पास एक योजना है।”

ट्रंप की चिंताओं का जवाब देने के लिए दोनों देशों ने कदम उठाए हैं। मेक्सिको ने ड्रग तस्करी और अवैध प्रवास को रोकने के लिए 10,000 नेशनल गार्ड सैनिकों को सीमा पर तैनात किया है। वहीं, कनाडा ने फेंटानाइल तस्करी से निपटने के लिए एक विशेष अधिकारी नियुक्त किया है, हालांकि कनाडा से अमेरिका में इस ड्रग की तस्करी सीमित स्तर पर होती है।

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published : March 4, 2025 | 9:04 AM IST