अंतरराष्ट्रीय

Argentina Election: दक्षिणपंथी जेवियर मिलेई होंगे अर्जेंटीना के नए राष्ट्रपति, बदलाव लाने के किए वादे

अर्जेंटीना के चुनाव प्राधिकरण के अनुसार राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में कुल 99.4 प्रतिशत वोट में मिलेई को 55.7 प्रतिशत और वित्त मंत्री सर्जियो मासा को 44.3 प्रतिशत वोट मिले

Published by
भाषा   
Last Updated- November 20, 2023 | 1:44 PM IST

धुर दक्षिणपंथी जेवियर मिलेई ने रविवार को अर्जेंटीना के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया। अपने धुर दक्षिणपंथी लोकलुभावन चुनावी अभियान के दौरान मिलेई ने बढ़ती मुद्रास्फीति और बढ़ती गरीबी से निपटने के लिए देश में बदलाव लाने का वादा किया था।

अर्जेंटीना के चुनाव प्राधिकरण के अनुसार राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में कुल 99.4 प्रतिशत वोट में मिलेई को 55.7 प्रतिशत और वित्त मंत्री सर्जियो मासा को 44.3 प्रतिशत वोट मिले।

दक्षिण अमेरिकी देश में 1983 में लोकतंत्र की वापसी के बाद से राष्ट्रपति पद की दौड़ में यह जीत का सबसे बड़ा अंतर है। ब्यूनस आयर्स की सड़कों पर मोटर वाहन चालकों ने हॉर्न बजाकर और कई इलाकों में लोगों ने सड़कों पर उतरकर जीत का जश्न मनाया।

मिलेई के पार्टी मुख्यालय के बाहर ब्यूनस आयर्स शहर के एक होटल में जश्न मनाया गया जिसमें समर्थकों ने गीत-संगीत की धुन पर नाच-गाकर जश्न मनाया। लोगों ने अर्जेंटीना के झंडे और पीले गैड्सडेन झंडे को लहराया जिस पर लिखा था, ‘‘डोंट ट्रेड ऑन मी’’। इस प्रतीक को अक्सर एकजुटता दिखाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और मिलेई ने अपने चुनावी आंदोलन में इसका जोर शोर से इस्तेमाल किया था।

यह भी पढ़ें : नई दिल्ली घोषणा के आकलन के लिए 22 नवंबर को होगा G20 वर्चुअल शिखर सम्मेलन

मिलेई ने जीत के बाद अपने संबोधन में कहा, ‘‘अर्जेंटीना का पुनर्निर्माण आज से शुरू हो रहा है।’’ उन्होंने समर्थकों से कहा, ‘‘अर्जेंटीना की स्थिति गंभीर है। हमारे देश को जिन परिवर्तनों की आवश्यकता है वे बहुत बड़े हैं। क्रमिकता के लिए कोई जगह नहीं है, हल्के उपायों के लिए कोई जगह नहीं है।’’

मिलेई के संबोधन के दौरान समर्थकों ने ‘‘आजादी, आजादी’’ के नारे लगाए। मासा की सत्तारूढ़ पेरोनिस्ट पार्टी ने हार स्वीकार कर ली और कहा कि अर्जेंटीना ने दूसरा मार्ग चुना है।

मासा ने कहा, ‘‘राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक कार्यों की गारंटी देना अब नए राष्ट्रपति की जिम्मेदारी है। मुझे आशा है कि वह ऐसा करेंगे।’’ ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर मिलेई को उनकी जीत पर बधाई दी।

First Published : November 20, 2023 | 1:40 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)