अंतरराष्ट्रीय

America: बाइडन प्रशासन का नया नियम, बंदूक बेचने से पहले करनी होगी बैकग्राउंड की जांच

राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बयान में कहा, ‘‘इससे घरेलू अपराधियों के हाथों में बंदूक नहीं आ पाएगी। हम लोगों की जान बचाने के लिए हरसंभव प्रयास करते रहेंगे।'

Published by
भाषा   
Last Updated- April 11, 2024 | 7:52 PM IST

अमेरिका में जो बाइडन प्रशासन के एक नियम के अनुसार पूरे देश में हजारों आग्नेयास्त्र विक्रेताओं को ‘गन शो’ आदि में हथियारों की बिक्री करते समय खरीदारों की पृष्ठभूमि की जांच करनी होगी। यह नियम जल्द लागू किया जाएगा।

इस नियम का लक्ष्य उस खामी को समाप्त करना है, जिसके तहत बिना लाइसेंस वाले विक्रेताओं को हर साल हजारों बंदूकें बेचने की अनुमति मिलती है और वे यह सुनिश्चित करने का प्रयास नहीं करते कि जिसे हथियार बेचा जा रहा है, वह कहीं कानूनी रूप से हथियार रखने के लिए प्रतिबंधित तो नहीं है।

यह देश भर में बंदूक हिंसा की समस्या से निपटने के लिए प्रशासन का नवीनतम प्रयास है। लेकिन एक विवादास्पद चुनावी वर्ष में, यह मतदाताओं, विशेष रूप से बंदूक हिंसा से अंदर तक हिल जाने वाले युवाओं को यह दिखाने का भी एक प्रयास है कि व्हाइट हाउस मौतों को रोकने की कोशिश कर रहा है।

राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बयान में कहा, ‘‘इससे घरेलू अपराधियों के हाथों में बंदूक नहीं आ पाएगी। हम लोगों की जान बचाने के लिए हरसंभव प्रयास करते रहेंगे। कांग्रेस को इस काम को पूरा करना होगा और अब एक सार्वभौमिक पृष्ठभूमि जांच विधेयक पारित करना होगा।’’

अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने संवाददाताओं से कहा कि इस नियम को इसी सप्ताह अंतिम रूप दिया गया था जिसमें स्पष्ट है कि मुनाफे के लिए हथियार बेचने वालों को लाइसेंस प्राप्त करना चाहिए और पृष्ठभूमि की जांच करनी चाहिए, भले ही वे इंटरनेट पर या किसी ‘गन शो’ में या किसी ‘ब्रिक एंड मोर्टार’ स्टोर में हथियार बेच रहे हों।

First Published : April 11, 2024 | 7:52 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)