facebookmetapixel
Budget 2026 में Cryptocurrency को लेकर क्या बदलाव होने चाहिए?Stock Market: IT शेयरों की तेजी से सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में, बढ़त रही सीमितJio Q3 Results: सितंबर तिमाही में मुनाफा 11.3% बढ़कर ₹7,629 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू में भी जबरदस्त बढ़तAbakkus Flexi Cap का पहला पोर्टफोलियो आउट, फंड ने बताया कहां लगा है ₹2,468 करोड़; देखें पूरी लिस्ट1 अप्रैल से म्यूचुअल फंड के नए नियम: SEBI ने परफॉर्मेंस के हिसाब से खर्च लेने की दी इजाजतReliance Q3FY26 results: रिटेल बिजनेस में कमजोरी के चलते मुनाफा ₹18,645 करोड़ पर स्थिर, रेवेन्यू बढ़ाProvident Fund से निकासी अब और आसान! जानें कब आप अपना पूरा पैसा निकाल सकते हैं?Budget 2026: 1 फरवरी, रविवार को भी खुले रहेंगे शेयर बाजार, BSE और NSE का बड़ा ऐलानExplainer: ₹14 लाख की CTC वाला व्यक्ति न्यू टैक्स रिजीम में एक भी रुपया टैक्स देने से कैसे बच सकता है?SEBI का नया प्रस्ताव: बड़े विदेशी निवेशक अब केवल नेट वैल्यू से कर सकेंगे ट्रेड सेटल

America: बाइडन प्रशासन का नया नियम, बंदूक बेचने से पहले करनी होगी बैकग्राउंड की जांच

राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बयान में कहा, ‘‘इससे घरेलू अपराधियों के हाथों में बंदूक नहीं आ पाएगी। हम लोगों की जान बचाने के लिए हरसंभव प्रयास करते रहेंगे।'

Last Updated- April 11, 2024 | 7:52 PM IST
Biden's summit with Arab leaders in Amman canceled after Gaza hospital explosion
Representative Image

अमेरिका में जो बाइडन प्रशासन के एक नियम के अनुसार पूरे देश में हजारों आग्नेयास्त्र विक्रेताओं को ‘गन शो’ आदि में हथियारों की बिक्री करते समय खरीदारों की पृष्ठभूमि की जांच करनी होगी। यह नियम जल्द लागू किया जाएगा।

इस नियम का लक्ष्य उस खामी को समाप्त करना है, जिसके तहत बिना लाइसेंस वाले विक्रेताओं को हर साल हजारों बंदूकें बेचने की अनुमति मिलती है और वे यह सुनिश्चित करने का प्रयास नहीं करते कि जिसे हथियार बेचा जा रहा है, वह कहीं कानूनी रूप से हथियार रखने के लिए प्रतिबंधित तो नहीं है।

यह देश भर में बंदूक हिंसा की समस्या से निपटने के लिए प्रशासन का नवीनतम प्रयास है। लेकिन एक विवादास्पद चुनावी वर्ष में, यह मतदाताओं, विशेष रूप से बंदूक हिंसा से अंदर तक हिल जाने वाले युवाओं को यह दिखाने का भी एक प्रयास है कि व्हाइट हाउस मौतों को रोकने की कोशिश कर रहा है।

राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बयान में कहा, ‘‘इससे घरेलू अपराधियों के हाथों में बंदूक नहीं आ पाएगी। हम लोगों की जान बचाने के लिए हरसंभव प्रयास करते रहेंगे। कांग्रेस को इस काम को पूरा करना होगा और अब एक सार्वभौमिक पृष्ठभूमि जांच विधेयक पारित करना होगा।’’

अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने संवाददाताओं से कहा कि इस नियम को इसी सप्ताह अंतिम रूप दिया गया था जिसमें स्पष्ट है कि मुनाफे के लिए हथियार बेचने वालों को लाइसेंस प्राप्त करना चाहिए और पृष्ठभूमि की जांच करनी चाहिए, भले ही वे इंटरनेट पर या किसी ‘गन शो’ में या किसी ‘ब्रिक एंड मोर्टार’ स्टोर में हथियार बेच रहे हों।

First Published - April 11, 2024 | 7:52 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट