facebookmetapixel
बिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता हैअगर कांग्रेस भाजपा से आगे निकलना चाहती है तो उसे पहले थोड़ी विनम्रता दिखानी होगी

America: बाइडन प्रशासन का नया नियम, बंदूक बेचने से पहले करनी होगी बैकग्राउंड की जांच

राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बयान में कहा, ‘‘इससे घरेलू अपराधियों के हाथों में बंदूक नहीं आ पाएगी। हम लोगों की जान बचाने के लिए हरसंभव प्रयास करते रहेंगे।'

Last Updated- April 11, 2024 | 7:52 PM IST
Biden's summit with Arab leaders in Amman canceled after Gaza hospital explosion
Representative Image

अमेरिका में जो बाइडन प्रशासन के एक नियम के अनुसार पूरे देश में हजारों आग्नेयास्त्र विक्रेताओं को ‘गन शो’ आदि में हथियारों की बिक्री करते समय खरीदारों की पृष्ठभूमि की जांच करनी होगी। यह नियम जल्द लागू किया जाएगा।

इस नियम का लक्ष्य उस खामी को समाप्त करना है, जिसके तहत बिना लाइसेंस वाले विक्रेताओं को हर साल हजारों बंदूकें बेचने की अनुमति मिलती है और वे यह सुनिश्चित करने का प्रयास नहीं करते कि जिसे हथियार बेचा जा रहा है, वह कहीं कानूनी रूप से हथियार रखने के लिए प्रतिबंधित तो नहीं है।

यह देश भर में बंदूक हिंसा की समस्या से निपटने के लिए प्रशासन का नवीनतम प्रयास है। लेकिन एक विवादास्पद चुनावी वर्ष में, यह मतदाताओं, विशेष रूप से बंदूक हिंसा से अंदर तक हिल जाने वाले युवाओं को यह दिखाने का भी एक प्रयास है कि व्हाइट हाउस मौतों को रोकने की कोशिश कर रहा है।

राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बयान में कहा, ‘‘इससे घरेलू अपराधियों के हाथों में बंदूक नहीं आ पाएगी। हम लोगों की जान बचाने के लिए हरसंभव प्रयास करते रहेंगे। कांग्रेस को इस काम को पूरा करना होगा और अब एक सार्वभौमिक पृष्ठभूमि जांच विधेयक पारित करना होगा।’’

अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने संवाददाताओं से कहा कि इस नियम को इसी सप्ताह अंतिम रूप दिया गया था जिसमें स्पष्ट है कि मुनाफे के लिए हथियार बेचने वालों को लाइसेंस प्राप्त करना चाहिए और पृष्ठभूमि की जांच करनी चाहिए, भले ही वे इंटरनेट पर या किसी ‘गन शो’ में या किसी ‘ब्रिक एंड मोर्टार’ स्टोर में हथियार बेच रहे हों।

First Published - April 11, 2024 | 7:52 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट