facebookmetapixel
अक्टूबर में GST की आमदनी ₹1.96 ट्रिलियन, त्योहारों ने बढ़ाई बिक्री लेकिन ग्रोथ धीमीत्योहारों ने बढ़ाई UPI की रफ्तार, अक्टूबर में रोजाना हुए 668 मिलियन ट्रांजैक्शनHUL पर ₹1,987 करोड़ का टैक्स झटका, कंपनी करेगी अपीलSrikakulam stampede: आंध्र प्रदेश के मंदिर में भगदड़, 10 लोगों की मौत; PM Modi ने की ₹2 लाख मुआवजे की घोषणाCar Loan: सस्ते कार लोन का मौका! EMI सिर्फ 10,000 के आसपास, जानें पूरी डीटेलBlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा हो

G-20 Summit: डिनर में शामिल होंगे अंबानी-अदाणी

डिनर के लिए 500 कारोबारियों को आमंत्रित किया गया है।

Last Updated- September 06, 2023 | 11:39 PM IST
क्रैश हुआ शेयर बाजार, एक ही दिन में निवेशकों के डूब गए 15.32 लाख करोड़ रुपये; अंबानी-अदाणी की संपत्ति इतनी घटीStock market crashed, investors lost Rs 15.32 lakh crore in a single day; Ambani-Adani's wealth decreased so much

भारत के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी और गौतम अदाणी के नेतृत्व में देश के कई अमीर कारोबारी भी शनिवार को देश की राजधानी दिल्ली में रात्रिभोज के आयोजन के दौरान जी-20 नेताओं के साथ मौजूद रहेंगे। इसे भारत की दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था के रूप में अपनी मजबूत स्थिति दर्शाने की कवायद भी माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया की सबसे शक्तिशाली अर्थव्यवस्थाओं के समूह जी-20 की अध्यक्षता करते हुए भारत को व्यापार और निवेश के महत्त्वपूर्ण गंतव्य के रूप में पेश करने की कोशिश की है, खासतौर पर तब जब चीन की अर्थव्यवस्था में सुस्ती के रुझान हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा नई दिल्ली में हो रहे आयोजन में हिस्सा लेंगे।

दो सूत्रों ने बताया कि जिन 500 कारोबारियों को आमंत्रित किया गया है, उनमें टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन, अरबपति, कुमार मंगलम बिड़ला, भारती एयरटेल के संस्थापक-अध्यक्ष सुनील मित्तल के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज के अंबानी और अदाणी समूह के अध्यक्ष शामिल होंगे।

एक भारतीय अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, ‘इस रात्रिभोज में विभिन्न देशों के प्रमुख नेताओं की मेजबानी की जाएगी जिस दौरान देश के दिग्गज कारोबारियों को भी एक साथ लाने का मौका होगा।’ चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन सप्ताहांत में होने वाली जी-20 शिखर वार्ता में हिस्सा नहीं लेंगे।

शनिवार के रात्रिभोज में मोदी को भारत में व्यापार और निवेश के अवसरों पर जोर देने का एक और अवसर मिलेगा। करीब 30 करोड़ डॉलर की लागत वाले नए आयोजन स्थल पर आयोजित रात्रिभोज के मेन्यू में भारतीय भोजन होगा जिसमें बाजरा पर विशेष जोर दिया जाएगा। भारत इस अनाज को बढ़ावा दे रहा है।

कई वर्षों से, अंबानी और अदाणी ने विभिन्न उद्योगों में प्रतिस्पर्द्धा की है जिसमें दूरसंचार से लेकर मीडिया और ऊर्जा क्षेत्र से लेकर वित्त क्षेत्र शामिल हैं। दोनों को एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति का दर्जा दिया जा चुका है।

First Published - September 6, 2023 | 11:36 PM IST

संबंधित पोस्ट