facebookmetapixel
National Pension Scheme में हुए कई बदलाव, निवेशकों को जानना जरूरी!कोरोना के बाद वायु प्रदूषण सबसे बड़ा स्वास्थ्य संकट! डॉक्टरों का दावा: फेफड़ा-दिल को हो रहा बड़ा नुकसान2026 में कैसी रहेगी बाजार की चाल, निवेशक किन सेक्टर्स पर रखें नजर? मोतीलाल ओसवाल ने दिया न्यू ईयर आउटलुकYear Ender: ग्लोबल बैंक के लिए बैंकिंग सेक्टर में फिर बड़ा मर्जर? क्या और घटेगी सरकारी बैंकों की संख्याGold, Silver Price Today: सोना नए ​शिखर पर, चांदी ने भी बनाया रिकॉर्ड; चेक करें आज का भावशिप रिसाइक्लिंग पर सरकार की बड़ी तैयारी: हॉन्ग कॉन्ग कंवेंशन के अनुरूप कड़े नियम जल्ददिवाली और क्रिसमस के जश्न के बीच जमकर ड्रिंक कर रहे लोग, प्रीमियम शराब की बिक्री व मांग में बढ़ोतरीStock Market Update: सेंसेक्स 200 अंक फिसला; बजाज फाइनेंस, ईटरनल, सन फार्मा, TCS में बड़ी गिरावटBudget 2026: CII ने बजट के लिए दिये 4 अहम सुझाव, राजकोषीय अनुशासन पर जोरदेश में कैंसर के इलाज में आया बड़ा बदलाव, प्रिसिजन मेडिसिन और इम्यूनोथेरेपी बने नए विकल्प

G-20 Summit: डिनर में शामिल होंगे अंबानी-अदाणी

डिनर के लिए 500 कारोबारियों को आमंत्रित किया गया है।

Last Updated- September 06, 2023 | 11:39 PM IST
क्रैश हुआ शेयर बाजार, एक ही दिन में निवेशकों के डूब गए 15.32 लाख करोड़ रुपये; अंबानी-अदाणी की संपत्ति इतनी घटीStock market crashed, investors lost Rs 15.32 lakh crore in a single day; Ambani-Adani's wealth decreased so much

भारत के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी और गौतम अदाणी के नेतृत्व में देश के कई अमीर कारोबारी भी शनिवार को देश की राजधानी दिल्ली में रात्रिभोज के आयोजन के दौरान जी-20 नेताओं के साथ मौजूद रहेंगे। इसे भारत की दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था के रूप में अपनी मजबूत स्थिति दर्शाने की कवायद भी माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया की सबसे शक्तिशाली अर्थव्यवस्थाओं के समूह जी-20 की अध्यक्षता करते हुए भारत को व्यापार और निवेश के महत्त्वपूर्ण गंतव्य के रूप में पेश करने की कोशिश की है, खासतौर पर तब जब चीन की अर्थव्यवस्था में सुस्ती के रुझान हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा नई दिल्ली में हो रहे आयोजन में हिस्सा लेंगे।

दो सूत्रों ने बताया कि जिन 500 कारोबारियों को आमंत्रित किया गया है, उनमें टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन, अरबपति, कुमार मंगलम बिड़ला, भारती एयरटेल के संस्थापक-अध्यक्ष सुनील मित्तल के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज के अंबानी और अदाणी समूह के अध्यक्ष शामिल होंगे।

एक भारतीय अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, ‘इस रात्रिभोज में विभिन्न देशों के प्रमुख नेताओं की मेजबानी की जाएगी जिस दौरान देश के दिग्गज कारोबारियों को भी एक साथ लाने का मौका होगा।’ चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन सप्ताहांत में होने वाली जी-20 शिखर वार्ता में हिस्सा नहीं लेंगे।

शनिवार के रात्रिभोज में मोदी को भारत में व्यापार और निवेश के अवसरों पर जोर देने का एक और अवसर मिलेगा। करीब 30 करोड़ डॉलर की लागत वाले नए आयोजन स्थल पर आयोजित रात्रिभोज के मेन्यू में भारतीय भोजन होगा जिसमें बाजरा पर विशेष जोर दिया जाएगा। भारत इस अनाज को बढ़ावा दे रहा है।

कई वर्षों से, अंबानी और अदाणी ने विभिन्न उद्योगों में प्रतिस्पर्द्धा की है जिसमें दूरसंचार से लेकर मीडिया और ऊर्जा क्षेत्र से लेकर वित्त क्षेत्र शामिल हैं। दोनों को एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति का दर्जा दिया जा चुका है।

First Published - September 6, 2023 | 11:36 PM IST

संबंधित पोस्ट