अंतरराष्ट्रीय

कभी बिजनेस टायकून रहे अलीबाबा के अरबपति कारोबारी ‘जैक मा’ ने ढूंढी नई नौकरी, जापान में करेंगे ये काम

Published by
भाषा
Last Updated- May 01, 2023 | 4:37 PM IST

चीन की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा समूह (Alibaba Group) के सह-संस्थापक जैक मा प्रतिष्ठित टोक्यो यूनिवर्सिटी के शोध संस्थान टोक्यो कॉलेज में गेस्ट लेक्चरर (Guest lecturer) होंगे। यूनिवर्सिटी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

बयान के मुताबिक मा टिकाऊ कृषि और खाद्य उत्पादन में अनुसंधान करेंगे। मा एक परोपकारी संस्था जैक मा फाउंडेशन के प्रमुख भी हैं।

इसमें आगे कहा गया कि वह ”उद्यमिता, कॉरपोरेट प्रबंधन और नवाचार पर अपने समृद्ध अनुभव और अग्रणी ज्ञान” को छात्रों तथा शिक्षकों के साथ साझा करेंगे।

चीनी नियामकों ने अलीबाबा समूह की वित्तीय सहयोगी आंट ग्रुप द्वारा आईपीओ लाने की योजना को 2020 में रोक दिया था। इसके अलावा अलीबाबा को जांच के दायरे में भी लाया गया था। ऐसा तब हुआ, जब उन्होंने शंघाई में एक भाषण के दौरान चीन के नियामकों और वित्तीय प्रणालियों की आलोचना की थी।

यूनिवर्सिटी ने कहा कि उनकी नियुक्ति सोमवार को शुरू हुई और अक्टूबर के अंत तक चलेगी। मा ने 1990 के दशक में ई-कॉमर्स फर्म अलीबाबा की स्थापना की थी और वह कभी चीन के सबसे अमीर व्यक्ति थे।

First Published : May 1, 2023 | 4:37 PM IST