भारत

World Water Day 2023: ‘जल ही जीवन है’, जल संरक्षण के लिए हर साल मनाया जाता है विश्व जल दिवस

Published by   बीएस वेब टीम
- 22/03/2023 11:03 AM IST

जल ही जीवन है.. ये हमने हमेशा सुना है। लेकिन हममें से की लोग शायद इस बात को नहीं जानते की 71 प्रतिशत जल वाली इस पूरी पृथ्वी में करीब 3 फीसदी जल की पीने योग्य है। कई देशों के कई इलाके ऐसे हैं जहां आज भी लोग पीने योग्य प्राकृतिक पानी को तरसते हैं।

लोगों को जल का महत्व बताने और जल संरक्षण करने के लिए हर साल विश्व जल दिवस मनाया जाता है। यूएन द्वारा जल दिवस (World Water Day) पर सम्मेलन का आयोजन होता है। इस साल यूएन 2023 जल सम्मेलन 22 से 24 मार्च न्यूयॉर्क में होगा जिसका उद्देश्य लोगों में जल संरक्षण को लेकर जागरूकता फैलाना है।

विश्व जल दिवस 2023 थीम
इस साल 2023 की विश्व जल दिवस की थीम है – Accelerating the change to solve the water and sanitation crisis यानी परिवर्तन में तेजी’ । यानी की पानी और सैनिटेशन के क्राइसिस को दूर करने के लिए तेज गति से बदलाव करने होंगे।

दुनिया में पहली बार जल दिवस 1992 में ब्राजील में आयोजित पर्यावरण विकास सम्मेलन पहली प्रस्तावित हुआ। जिसे संयुक्त राष्ट्र महासभा ने दिसंबर 1992 में अपनाया था । 1992 वर्ष में विश्व जल दिवस मनाने का प्रस्ताव पास हुआ तभी से हर साल 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाने का ऐलान हुआ। पहली बार विश्व जल दिवस 22 मार्च 1993 में मनाया गया । 2010 में संयुक्त राष्ट्र ने सुरक्षित और स्वच्छ पेयजल और स्वच्छता के अधिकार को मानवाधिकार के रूप में मान्यता दी थी।