उत्तर प्रदेश

Free LPG cylinders: UP में दीपावली के मौके पर मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर का वितरण शुरू, 1.86 करोड़ परिवारों को मिलेगा लाभ

राज्य सरकार ने पिछले साल 85 लाख से अधिक महिलाओं सहित 1.85 करोड़ परिवारों को मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर वितरित किये थे।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 17, 2024 | 6:47 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार ने दीपावली के मौके पर राज्य के 1.86 करोड़ परिवारों के लिए मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर का वितरण शुरू कर दिया है। राज्य सरकार द्वारा गुरुवार को यहां जारी एक बयान में बताया गया कि इस पहल के लिए ‘‘डबल इंजन सरकार’’ ने 1,890 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

राज्य सरकार ने पिछले साल 85 लाख से अधिक महिलाओं सहित 1.85 करोड़ परिवारों को मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर वितरित किये थे।

बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत होली और दीपावली के त्योहारों के दौरान राज्य में दो साल से मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर वितरित किए जाते हैं।

उज्ज्वला योजना के तहत केंद्र सरकार हर लाभार्थी को 300 रुपये की सब्सिडी देती है जबकि राज्य सरकार बाकी छूट को वहन करती है।

First Published : October 17, 2024 | 6:47 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)