Representative Image
Train Derailed: मध्य रेलवे नेटवर्क पर मुंबई के समीप कसारा और टीजीआर-3 स्टेशन के बीच रविवार शाम को बेपटरी हुए मालगाड़ी के सात डिब्बों को दुर्घटनास्थल से हटा दिया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवराज मानसपुरे ने कहा कि रेल मार्ग की मरम्मत का काम चल रहा है। रविवार शाम को करीब साढ़े छह बजे मुंबई से करीब 125 किमी दूर कसारा और टीजीआर-3 स्टेशन के बीच मालगाड़ी के सात डिब्बे पटरी से उतर गए थे, जिससे डाउन लाइन और मिडिल लाइन पर कसारा-इगतपुरी खंड पर रेल सेवा प्रभावित हुई।
मानसपुरे ने कहा, ‘‘बेपटरी हुए सभी डिब्बों को दुर्घटनास्थल से हटा दिया गया है। शेष डिब्बों को वापस कसारा यार्ड ले जाने का काम जारी है।’’ अधिकारी ने बताया कि कुछ ट्रेनों का मार्ग पहले परिवर्तित किया गया था लेकिन उन्हें अब अपने निर्धारित मार्ग पर बहाल कर दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘वे बिना किसी मार्ग परिवर्तन के अपने नियमित निर्धारित मार्ग पर चलेंगी।’’