भारत

Delhi pollution: लगातार दूसरे दिन जहरीली हवा में घुटी दिल्ली, AQI 353 ‘बहुत खराब’ श्रेणी में

गुरुग्राम में मामूली सुधार के बावजूद दिवाली के बाद दिल्ली-एनसीआर की हवा खतरनाक स्तर पर बनी रही, जबकि पराली जलाने की घटनाओं ने स्थिति को और बिगाड़ा।

Published by
संजीब मुखर्जी   
Last Updated- October 23, 2025 | 9:03 AM IST

Delhi Air Pollution: दिल्लीवासियों ने लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी जहरीली हवा में सांस ली। पिछले 24 घंटों का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 22 अक्टूबर को 4 बजे 353 दर्ज किया गया जो बहुत खराब श्रेणी में आता है।

केवल राजधानी दिल्ली ही नहीं, बल्कि गाजियाबाद और नोएडा जैसे आसपास के शहरों में भी हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर बनी रही। केवल गुरुग्राम की हवा कुछ साफ हुई, जहां का एक्यूआई 370 से घटकर 281 दर्ज किया गया और यह ‘खराब’ श्रेणी में आ गया।

दिवाली की रात लगातार पटाखे जलाने के कारण दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के स्तर में तेज वृद्धि हुई थी। दीवाली के तीसरे दिन 22 अक्टूबर को भी पीएम2.5 का स्तर खतरनाक स्तर पर बना रहा।

यह भी पढ़ें: पराली जलाने में कमी के बावजूद बढ़ा प्रदूषण

मुंबई और कोलकाता के एक्यूआई में थोड़ा सुधार देखा गया, जबकि बारिश के कारण चेन्नई में यह ‘संतोषजनक’ श्रेणी में दर्ज किया गया। इससे पहले यहां भी एक्यूआई मध्यम स्तर पर बना हुआ था। इस बीच, पंजाब और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में पराली जलाने की घटनाओं में पिछले 10 दिनों से वृद्धि हुई है।

First Published : October 23, 2025 | 8:53 AM IST