भारत

Snapchat पर भारतीय बिता रहे हैं दोगुना समय, युवाओं और जेनजी के बीच प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता बढ़ी

भारत में स्नैपचैट पर उपयोगकर्ताओं द्वारा बिताया गया समय दोगुना हुआ और आधिकारिक क्रिएटर्स की संख्या बढ़ी, जिससे प्लेटफॉर्म पर विविध व मनोरंजक कंटेंट का अनुभव बेहतर हुआ

Published by
रोशिनी शेखर   
Last Updated- September 25, 2025 | 10:20 PM IST

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैपचैट पर लोग अधिक समय बिता रहे हैं। कंपनी ने बताया कि बीते दो वर्षों पर उपयोगकर्ताओं द्वारा प्लेटफॉर्म पर कंटेंट देखने में बिताया गया समय दोगुना हो गया है।

कंटेंट देखने में यह वृद्धि युवा उपयोगकर्ताओं के बीच स्नैपचैट की बढ़ती अपील के कारण हुई है। दूसरी ओर, कंपनी ने बताया कि बीते दो साल में भारत में आधिकारिक स्नैप स्टार्स (कंटेंट क्रिएटर) की संख्या भी डेढ़ गुना बढ़ गई है। स्नैपचैट की वेबसाइट के मुताबिक, स्नैप स्टार्स लोकप्रिय हस्तियां और क्रिएटर होते हैं जो प्लेटफॉर्म पर मनोरंजक कंटेंट लाते हैं। यह ऐसे समय में हुआ है जब स्नैपचैट का दर्शक वर्ग खासकर जेनजी प्रामाणिक कंटेंट को देखना पसंद कर रहा है।

स्नैप इंक में निदेशक और कंटेंट एवं एआर पार्टनरशिप के प्रमुख साकेत झा सौरभ ने कहा, ‘भारत न केवल हमारे सबसे से बढ़ते बाजार में से एक है, बल्कि स्नैपचैट पर वैश्विक कंटेंट बनाने में सबसे बड़ा योगदानकर्ता भी है। ये उपलब्धियां एक समावेशी और समृद्ध परिवेश बनाने के वास्ते किए गए निरंतर प्रयासों का नतीजा है। इसलिए, हमने स्नैपचैट क्रिएटर कनेक्ट जैसी पहल में निवेश किया है, जो महानगरों के इतर भारत के केंद्र तक क्रिएटर तक पहुंचती है और यह सुनिश्चित करती है कि अलग-अलग प्रतिभाओं को भी आगे बढ़ने का साधन मिले।’

First Published : September 25, 2025 | 10:14 PM IST