भारत

RIC: ग्वालियर में 28 अगस्त को होगा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव; अदाणी ग्रुप, एक्सेंचर समेत कई कंपनियां देंगीं निवेश प्रस्ताव

मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध निदेशक चंद्रमौलि शुक्ला ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि मुख्यमंत्री उद्योगपतियों को भूखंडों का वर्चुअल आवंटन भी करेंगे।

Published by
संदीप कुमार   
Last Updated- August 27, 2024 | 11:31 PM IST

मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में बुधवार को आयोजित होने जा रहे रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (आरआईसी) में अदाणी समूह और एक्सेंचर समेत कई प्रमुख कारोबारी घरानों के प्रतिनिधि तथा कई देशों के ट्रेड कमिश्नर प्रदेश में निवेश संभावनाओं पर चर्चा करेंगे और निवेश प्रस्ताव देंगे।

औद्योगिक नीति एवं निवेश संवर्द्धन विभाग के प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव करीब 24 उद्योगपतियों के वन-टु-वन बैठक करके उन्हें निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे। मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध निदेशक चंद्रमौलि शुक्ला ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि मुख्यमंत्री उद्योगपतियों को भूखंडों का वर्चुअल आवंटन भी करेंगे।

कार्यक्रम में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत देश के कई उद्योगपति भी शामिल होंगे। उद्योग विभाग के सूत्रों के मुताबिक अदाणी डिफेंस और एरोस्पेस द्वारा निवेश की घोषणा की जाएगी। माना जा रहा है कि इस कॉन्क्लेव से प्रदेश में 28 से 30 हजार प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार तैयार होंगे। इससे पहले उज्जैन और जबलपुर में कॉन्क्लेव आयोजित हो चुकी हैं।

First Published : August 27, 2024 | 10:43 PM IST