भारत

PM Modi I-Day Speech Highlights: पीएम मोदी ने 12वीं बार लाल किले पर फहराया तिरंगा, ‘मेक इन इंडिया’ से लेकर ‘ऑपरेशन सिंदूर तक का जिक्र किया

पीएम मोदी ने देशवासियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और देशवासियों से स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत करने का आग्रह किया।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- August 15, 2025 | 9:52 AM IST

PM Modi Independence Day Speech Live: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। लाल किले जाने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने 12 वीं बार लाल किले की प्राचीर से अपना संबोधन शुरू किया।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में ‘मेक इंडिया से लेकर ऑपरेशन सिन्दूर’ तक का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अगर आज हम आत्मनिर्भर नहीं होते तो ऑपरेशन सिन्दूर इतना सफल नहीं हो पाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और देशवासियों से स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने और एक विकसित भारत के निर्माण के लिए कड़ी मेहनत करने का आग्रह किया।

स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से भाषण देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले दशक के लिए व्यापक राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भारत की योजना की रूपरेखा पेश की। महाभारत में भगवान श्रीकृष्ण के सुदर्शन चक्र का हवाला देते हुए उन्होंने अस्पतालों, मंदिरों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों समेत सामरिक और नागरिक स्थलों को शत-प्रतिशत सुरक्षा प्रदान करने के लिए ‘मिशन सुदर्शन चक्र’ का ऐलान किया।

स्वतंत्रता दिवस के लिए सुरक्षा बढ़ाई गई

स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले देश भर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गश्त भी बढ़ा दी गई है। वाहनों और लोगों की जांच की जा रही है। निगरानी के उपाय बढ़ा दिए गए हैं। दिल्ली में पुलिस, अर्धसैनिक बलों, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी), विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी), सैन्य खुफिया और अन्य एजेंसियों की भागीदारी वाली एक बहुस्तरीय योजना के तहत सीमा चौकियों और रणनीतिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी है। राजधानी भर में 20,000 से ज़्यादा कर्मियों को तैनात किया गया है।

First Published : August 15, 2025 | 7:18 AM IST

मुख्य घटनाएं

08:45

GST में होगा बड़ा बदलाव, PM मोदी ने लाल किले से किया ऐलान

स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने अगली पीढ़ी के वस्तु एवं सेवा कर (GST) सुधारों के रूप में बड़े दिवाली उपहार का वादा किया। उन्होंने कहा, ''हमने अगली पीढ़ी के सुधारों पर कार्य बल गठित करने का फैसला किया है।''

08:43

प्रधानमंत्री मोदी ने विकसित भारत रोज़गार योजना का जिक्र किया

लाल किले से अपने स्वतंत्रता दिवस संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री विकसित भारत रोज़गार योजना (PMVBRY) के शुभारंभ पर प्रकाश डाला, जो शुक्रवार, 15 अगस्त, 2025 से लागू हो गई है। यह योजना पहली बार निजी क्षेत्र में नौकरी करने वालों को प्रोत्साहन प्रदान करती है और पात्र लाभार्थियों को 12 महीनों में दो किस्तों में ₹15,000 तक की राशि प्रदान करती है। मोदी ने कहा कि यह पहल कार्यबल के औपचारिकीकरण को प्रोत्साहित करेगी और भारत के युवाओं के लिए नए अवसर खोलेगी।

 

08:35

मेड इन इंडिया’ उत्पादों के लिए हमारा मंत्र ‘दाम कम, दम ज्यादा’ होना चाहिए: PM

अब समय आ गया है कि हम गुणवत्तापूर्ण उत्पादों के साथ वैश्विक बाजारों में अपनी क्षमता साबित करें। ‘मेड इन इंडिया’ उत्पादों के लिए हमारा मंत्र ‘दाम कम, दम ज्यादा’ होना चाहिए: प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस संबोधन में कहा।

 

08:32

भारत अपना अंतरिक्ष स्टेशन बनाने की दिशा में कर रहा काम: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कहा कि भारत अंतरिक्ष क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने और अपना खुद का अंतरिक्ष स्टेशन बनाने की दिशा में काम कर रहा है। उन्होंने लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘देश को हमारे अंतरिक्ष क्षेत्र पर गर्व है। ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष स्टेशन से वापस आ गए हैं... आने वाले दिनों में वह भारत लौट आएंगे।’’

08:25

अगर आपको सरकारी नीतियों में कोई बदलाव चाहिए, तो मुझे बताएं: PM Modi

यह आगे बढ़ने और अपने लक्ष्यों को पूरा करने का समय है, अगर आपको सरकारी नीतियों में कोई बदलाव चाहिए, तो मुझे बताएं। अब समय आ गया है कि हम गुणवत्तापूर्ण उत्पादों के साथ वैश्विक बाजारों में अपनी क्षमता साबित करें: पीएम मोदी। 

08:20

‘रक्त और पानी एक साथ नहीं बह सकते’ : PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सिंधु जल संधि को "अन्यायपूर्ण और एकतरफ़ा" करार देते हुए कहा कि इससे भारतीय कृषि को भारी नुकसान हुआ है। लाल किले से अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में उन्होंने कहा कि सिंधु नदी के जल पर देश के हिस्से का एकमात्र अधिकार भारत और उसके किसानों का है। पहलगाम आतंकी हमले का हवाला देते हुए मोदी ने कहा कि इस समझौते को जारी रखना निरर्थक है। उन्होंने कहा, "रक्त और पानी एक साथ नहीं बह सकते।" 

08:10

सफेद कुर्ता-पायजामे के साथ सिर पर केसरिया साफ़ा बांधे नजर आए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर आयोजित समारोह में सफेद कुर्ता-पायजामे के साथ सिर पर केसरिया साफ़ा बांधे नजर आए। आजादी की वर्षगांठ के मौके पर प्रधानमंत्री ने लाल किले पर लगातार 12वीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया और इस ऐतिहासिक स्मारक की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित किया। मोदी ने इस अवसर पर गेरुए रंग की बंद गले की जैकेट पहनी और उनके गले में तिरंगा किनारी वाला सफेद गमछा नजर आया। प्रधानमंत्री मोदी 2014 से हर स्वतंत्रता दिवस पर रंग-बिरंगे साफे पहनते रहे हैं। उन्होंने इस बार भी इस परंपरा को बरकरार रखा और केसरिया रंग का साफा पहना। 

08:02

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की नींद उड़ गई: पीएम मोदी

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की नींद उड़ गई है। हमारी सेना समय तय करेगी और सभी आतंकवादी कृत्यों का मुंहतोड़ जवाब देगी। प्रधानमंत्री मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा।

07:55

बहादुर सैनिकों को सलाम, जिन्होंने आतंक के आकाओं को उनकी कल्पना से परे सजा दी : पीएम मोदी

'मैं अपने बहादुर सैनिकों को सलाम करता हूं जिन्होंने आतंक के आकाओं को उनकी कल्पना से परे सजा दी।' प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिए संबोधन में कहा। 

07:50

पीएम मोदी ने संविधान निर्माताओं को श्रद्धांजलि दी, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को 125वीं जयंती पर याद किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से अपने संबोधन में संविधान निर्माताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती के अवसर पर उन्हें संविधान के लिए बलिदान देने वाला पहला व्यक्ति बताया। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाना मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि है।

 

07:44

पहलगाम हमले में हमलावरों ने लोगों का धर्म पूछकर उनकी हत्या की: PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस संबोधन में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले का ज़िक्र करते हुए कहा कि हमलावरों ने लोगों का धर्म पूछकर उनकी हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि इस घटना ने पूरे देश को गहराई से झकझोर दिया, जिसके चलते ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया।

07:24

PM Modi Speech Live: कब और कहां देखें?

स्वतंत्रता दिवस 2025 की परेड और प्रधानमंत्री मोदी के भाषण का दूरदर्शन पर लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) के यूट्यूब चैनल और एक्स पर भी किया जाएगा।

 

07:23

गूगल ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर डूडल बनाकर भारत की पारंपरिक टाइल कला को दर्शाया

गूगल ने भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जयपुर की नीली मिट्टी के बर्तनों और पश्चिम बंगाल के टेराकोटा समेत देश भर के पारंपरिक टाइल डिज़ाइनों से प्रेरित एक जीवंत डूडल बनाया है। 'गूगल' बनाने वाली छह टाइलों पर अंतरिक्ष, क्रिकेट, शतरंज और सिनेमा में भारत की उपलब्धियों का जश्न मनाने वाले रूपांकनों को दर्शाया गया है।

 

07:21

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं, ‘विकसित भारत’ के निर्माण का आह्वान किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और नागरिकों से स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने और एक विकसित भारत के निर्माण के लिए कड़ी मेहनत करने का आग्रह किया। उन्होंने X पर पोस्ट किया, "सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। यह दिन हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने और एक विकसित भारत के निर्माण के लिए और भी अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करे। जय हिंद!"