भारत

वाराणसी में PM मोदी ने पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जारी की, 9.7 करोड़ किसानों के खाते में ₹20500 करोड़ ट्रांसफर

प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जारी कर 9.7 करोड़ किसानों के खातों में ₹20500 करोड़ सीधे ट्रांसफर किए और 2200 करोड़ की परियोजनाएं शुरू कीं।

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- August 02, 2025 | 12:34 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, 2 अगस्त को वाराणसी में आयोजित एक बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी की। इस मौके पर देशभर के 9.7 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में 20,500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे ट्रांसफर की गई। इस योजना के तहत अब तक कुल 3.90 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि किसानों को दी जा चुकी है। 

इसके अलावा, पीएम मोदी ने वाराणसी में 2200 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। इन परियोजनाओं में बुनियादी ढांचा, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, शहरी विकास और सांस्कृतिक धरोहर से जुड़े काम शामिल हैं, जिनका मकसद वाराणसी में हर क्षेत्र में विकास और लोगों के जीवन को बेहतर बनाना है।

प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए कई अहम परियोजनाओं की शुरुआत की। उन्होंने वाराणसी-भदोही सड़क और छितौनी-शूल टंकेश्वर सड़क के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण का उद्घाटन किया। साथ ही, मोहन सराय-अदलपुरा रोड पर जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए हरदत्तपुर में रेलवे ओवरब्रिज का भी उद्घाटन किया। इसके अलावा, दलमंडी, लहरतारा-कोटवा, गंगापुर, बबतपुर जैसे कई ग्रामीण और शहरी सड़क मार्गों के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का शिलान्यास किया गया। लेवल क्रॉसिंग 22सी और खलीलपुर यार्ड में रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण की आधारशिला भी रखी गई।

शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन को बढ़ावा

पीएम मोदी ने वाराणसी में बिजली के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए 880 करोड़ रुपये से ज्यादा की स्मार्ट डिस्ट्रीब्यूशन परियोजना और बिजली लाइनों को भूमिगत करने के कार्यों का शिलान्यास किया। सांस्कृतिक और पर्यटन क्षेत्र में भी कई बड़े कदम उठाए गए। उन्होंने आठ कच्चे घाटों के पुनर्विकास, कालिका धाम में विकास कार्य, रंगीलदास कुटीर, शिवपुर में तालाब और घाट के सौंदर्यीकरण और दुर्गाकुंड के पुनरुद्धार व जल शुद्धिकरण का उद्घाटन किया। इसके साथ ही, कर्दमेश्वर महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार, स्वतंत्रता सेनानियों के जन्मस्थल करखियाओं के विकास, सरनाथ, ऋषि मांडवी और रामनगर जोन में सिटी सुविधा केंद्रों, मुंशी प्रेमचंद के पैतृक घर के पुनर्विकास और संग्रहालय के उन्नयन का शिलान्यास किया।

पर्यावरण और जल संरक्षण के लिए कंचनपुर में शहरी मियावाकी वन और शहीद उद्यान सहित 21 अन्य पार्कों के सौंदर्यीकरण की आधारशिला रखी गई। रामकुंड, मंदाकिनी, शंकुलधारा जैसे कुंडों के जल शुद्धिकरण और चार फ्लोटिंग पूजन मंचों की स्थापना का भी शिलान्यास हुआ। ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी की सुविधा के लिए जल जीवन मिशन के तहत 47 पेयजल योजनाओं का उद्घाटन किया गया।

शिक्षा के क्षेत्र में, प्रधानमंत्री ने नगर सीमा के भीतर 53 स्कूल भवनों के उन्नयन का उद्घाटन किया और जखिनी, लालपुर जैसे सरकारी हाई स्कूलों के जीर्णोद्धार और एक नई जिला पुस्तकालय के निर्माण का शिलान्यास किया। स्वास्थ्य क्षेत्र में, महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर और होमी भाभा कैंसर अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी और सीटी स्कैन जैसी उन्नत चिकित्सा सुविधाओं का उद्घाटन किया। एक होम्योपैथिक कॉलेज और अस्पताल का शिलान्यास भी हुआ।

खेल और कानून व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए, डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में सिंथेटिक हॉकी टर्फ और रामनगर में प्रादेशिक सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) के लिए 300 लोगों की क्षमता वाले बहुउद्देशीय हॉल का उद्घाटन किया गया। काशी संसद प्रतियोगिता के तहत स्केचिंग, पेंटिंग, फोटोग्राफी, खेल-कूद और ज्ञान प्रतियोगिता जैसे आयोजनों के लिए पंजीकरण पोर्टल भी शुरू किया गया। इसके अलावा, 7,400 से ज्यादा दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को सहायता उपकरण बांटे गए।

First Published : August 2, 2025 | 12:34 PM IST