facebookmetapixel
हर साल रिटर्न जरूरी नहीं, इक्विटी सबसे लंबी अवधि का एसेट क्लास है: मॉर्गन स्टेनली एमडी रिधम देसाई‘उबाऊ’ बाजार से मत घबराओ, यहीं से शुरू होगी भारत की नई उड़ान – मार्क मैथ्यूजबाजार डगमगाए, मगर निवेश मत रोकिए! फंड गुरुओं ने बताया पैसा बढ़ाने का असली राजNSE IPO का इंतजार जल्द खत्म! सेबी चीफ बोले – अब देर नहीं, लिस्टिंग की राह खुली1 लाख फेक अकाउंट बंद, NSE IPO आने को तैयार – सेबी चीफ ने बताया भारत का फाइनेंस फ्यूचरSEBI के नए नियम, अब बैंक निफ्टी में होंगे 14 शेयर; टॉप स्टॉक्स के वेटेज पर लिमिटApple India को ​सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड रेवेन्यू, iPhone की दमदार बिक्री से मिला बूस्टIndia’s Biggest BFSI Event – 2025 | तीसरा दिन (हॉल- 2)Swiggy के शेयर में 34% तक उछाल की संभावना! Nomura और Motilal Oswal ने कहा – खरीद लोसोने के भाव फिसले, चांदी की कीमतों में भी गिरावट; चेक करें आज का भाव

ए​शिया के दौरे पर निकले OpenAI के CEO ऑल्टमैन, बुधवार को भारत में; मोदी से मुलाकात के लिए काफी उत्सुक

अपनी यात्रा के दौरान ऑल्टमैन कई कंपनियों के साथ बैठक कर रहे हैं, जिनमें द​क्षिण कोरिया की नामी कंपनियां भी शामिल हैं।

Last Updated- February 04, 2025 | 11:17 PM IST

ओपनएआई के मुख्य कार्या​धिकारी सैम ऑल्टमैन बुधवार को भारत आ रहे हैं। ए​शिया की यात्रा पर निकले ऑल्टमैन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए काफी उत्सुक हैं। 

अपनी यात्रा के दौरान ऑल्टमैन कई कंपनियों के साथ बैठक कर रहे हैं, जिनमें द​क्षिण कोरिया की नामी कंपनियां भी शामिल हैं। ओपनएआई ने बताया कि वह चैट ऐप ऑपरेटर ककाओ के साथ मिलकर दक्षिण कोरिया के लिए आर्टिफिशल इंटेलिजेंस उत्पाद विकसित करेगी। इसके साथ ही कंपनी अपने एक हाई प्रोफाइल एशियाई साझेदार के साथ दूसरा बड़ा गठबंधन भी करेगी।

ओपनएआई के मुख्य कार्याधिकारी सैम ऑल्टमैन ने सोल में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स, सॉफ्टबैंक और आर्म होल्डिंग्स के शीर्ष अधिकारियों के साथ अलग से बैठक की। सॉफ्टबैंक के प्रमुख मासायोशी सोन ने बताया कि अमेरिका में स्टारगेट एआई डेटा सेंटर परियोजना के बारे में चर्चा हुई। ऑल्टमैन ने सोमवार को जापान में एआई सेवाओं के लिए सॉफ्टबैंक के साथ साझेदारी करने की घोषणा की। सॉफ्टबैंक की ही तरह ककाओ ने भी कहा कि वह चैटजीपीटी बनाने वाली इस कंपनी द्वारा अपने उत्पादों के लिए विकसित तकनीक का उपयोग करेगी

काकाओ दक्षिण कोरिया के प्रमुख मैसेजिंग ऐप काकाओटॉक का संचालन करती है। देसी बाजार में उसकी 97 फीसदी हिस्सेदारी है और उसने ई-कॉमर्स, भुगतान एवं  गेमिंग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया है। उसने एआई को वृद्धि का रफ्तार देने वाले एक नए इंजन के रूप में स्थापित किया है। मगर विश्लेषकों का कहना है कि कंपनी एआई की दौड़ में स्थानीय प्रतिद्वंद्वी नैवर से पिछड़ गई है। ऑल्टमैन ने सोल में ककाओ के सीईओ चुंग शिना के साथ संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमारी दिलचस्पी एआई और मैसेजिंग में है।’ उन्होंने कहा कि कोरिया की ऊर्जा, सेमीकंडक्टर और इंटरनेट कंपनियों ने देश को ओपनएआई के लिए बड़ा बाजार बना दिया है जहां एआई उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ रही है। ऑल्टमैन ने यह भी कहा कि कोरिया की कई कंपनियां स्टारगेट डेटा सेंटर परियोजना में महत्त्वपूर्ण योगदान करेंगी। स्टारगेट डेटा सेंटर परियोजना अमेरिका में एआई क्षमता तैयार करने के लिए ओपनएआई और ओरेकल का उद्यम है। इसे अमेरिका के निए राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का भी समर्थन प्राप्त है। ऑल्टमैन ने उस परियोजना के बारे में विस्तृत जानकारी देने से इनकार किया। 

सैमसंग के कार्यालय में स्टारगेट पर बैठक से पहले संवाददाताओं से बात में सोन ने कहा कि सैमसंग के साथ संभावित साझेदारी पर चर्चा की जाएगी। बाद में उन्होंने कहा, ‘हमने काफी अच्छी चर्चा की।’ 

First Published - February 4, 2025 | 11:17 PM IST

संबंधित पोस्ट