India’s Top 10 Engineering and Management College, NIRF Ranking 2024: भारत के टॉप इस्टीट्यूशंस, जैसे- विश्वविद्यालय, कॉलेज और राज्य के सरकारी विश्वविद्यालयों की रैंकिंग की लिस्ट भारत सरकार की तरफ से जारी कर दी गई है। आज यानी 12 अगस्त को भारत के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने NIRF 2024 रैंकिंग लिस्ट जारी की, जिसमें IIT मद्रास लगातार छठे साल लगातार IIT मद्रास का पहला नंबर रहा, जबकि, ओवरऑल रैंकिंग में IISc बेंगलूरु (IISc Bengaluru) दूसरे नंबर पर रहा।
NIRF Ranking 2024 की लिस्ट में टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेजों में 9 IIT क नाम शामिल रहा। NIRF रैंकिंग के मुताबिक, अगर सिर्फ इंजीनियरिंग कॉलेजों की रैंकिंग देखी जाए तो IIT मद्रास लगातार 9वें साल टॉप कॉलेज रहा। ओवरऑल रैंकिंग में IIT दिल्ली इस बार एक स्थान खिसककर चौथे नंबर पर आ गई है, मगर इंजीनियरिंग कॉलेजों में तीसरे नंबर पर ही बनी हुई है।
भारत में इंजीनियरिंग के बाद मैनेजमेंट की पढ़ाई करने का काफी स्कोप है। कई छात्र तो IIT की तैयारी पूरी करने के बाद मैनेजमेंट की पढ़ाई करने IIM में दाखिला ले लेते हैं। उन्हें कंपनियों के मैनेजमेंट टीम में शामिल होनी की रुचि होती है। आज NIRF Ranking 2024 में टॉप-10 मैनेजमेंट कॉलेजों में IIM अहमदाबाद (IIM-A) को पिछले साल की तरफ इस साल भी पहली रैंक दी गई है। इसके अलावा, टॉप 3 मैनेजमेंट कॉलेजों में IIM बेंगलूरु (IIM Bangalore) और IIM कोजिकोड़ (IIM Kozhikode) का नंबर रहा।