भारत

NIRF 2024 rankings: लगातार छठे साल IIT मद्रास का दबदबा बरकरार, टॉप-10 में JNU और AIIMS दिल्ली भी शामिल

NIRF rankings लिस्ट में टॉप 10 संस्थानों में 8 IIT शामिल हैं। इसके अलावा, एम्स दिल्ली (AIIMS Delhi) और जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) भी इस लिस्ट में शामिल हैं।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- August 12, 2024 | 6:33 PM IST

NIRF Ranking 2024: केंद्र सरकार की तरफ से आज यानी 12 अगस्त को भारत के टॉप शैक्षणिक संस्थानों की लिस्ट जारी कर दी गई है। नई दिल्ली में बने भारत मंडपम में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क 2024 की रैंकिंग लिस्ट (NIRF 2024 Ranking list) जारी की। NIRF 2024 रैंकिंग लिस्ट में IIT मद्रास पहले नंबर पर है। दिलचस्प बात यह है कि 2024 में पहली रैंक हासिल करने के साथ IIT मद्रास लगातार छह बार से लिस्ट में टॉप पर बनी हुई है।

NIRF rankings लिस्ट में टॉप 10 संस्थानों में 8 IIT शामिल हैं। इसके अलावा, एक- एम्स दिल्ली (AIIMS Delhi) और जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) भी इस लिस्ट में शामिल है। शिक्षा मंत्रालय ने आज बताया कि भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), बेंगलूरु को लगातार नौवें साल सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय (best university) का दर्जा दिया गया। शिक्षा मंत्री ने बताया कि IISc Bengaluru को भारत का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय और IIT मद्रास को सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग संस्थान (best engineering institution) चुना गया।

IISc बेंगलूरु दूसरे नंबर पर, IIT Delhi चौथी रैंक पर खिसकी

ओवरऑल कैटेगरी यानी विश्वविद्यालयों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को मिलाकर, IISc बेंगलूरु दूसरे नंबर पर है। रैंकिंग में तीसरे नंबर पर IIT बांबे (IIT Bombay) है। पिछले साल IIT दिल्ली तीसरे नंबर पर थी, मगर इस बार वह एक रैंक नीचे खिसककर चौथे नंबर पर आ गई है। यूनिवर्सिटीज की बात की जाए तो IISc बेंगलूरु के बाद JNU और जामिया मिलिया इस्लामिया का स्थान है।

बता दें कि लेटेस्ट NIFT रैंकिंग में तीन नई कैटेगरी- ओपन यूनिवर्सिटी, स्किल यूनिवर्सिटी, स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटी (राज्य सरकार की तरफ से फंडेड) शामिल हैं। पिछले साल, इन कैटेगरी में केवल कॉलेज, यूनिवर्सिटी और रिसर्च इंस्टीट्यूशंस ही शामिल होते थे।

NIRF RANKING 2024: ओवरऑल कैटेगरी के तहत टॉप 10 इंस्टीट्यूशंस

  1. IIT मद्रास
  2. IISc बेंगलूरु
  3. IIT बांबे, मुंबई
  4. IIT दिल्ली
  5. IIT कानपुर
  6. IIT खड़कपुर
  7. AIIMS दिल्ली
  8. IIT रुढ़की
  9. IIT गुवाहाटी
  10. जवाहर नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU), दिल्ली

NIRF RANKINGS: भारत की टॉप-10 यूनिवर्सिटी

  1. IISc बेंगलूरु
  2. JNU दिल्ली
  3. जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  4. मनीपाल यूनिवर्सिटी ऑफ हायर एजूकेशन, कर्नाटक
  5. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU)
  6. दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU)
  7. अमृता विश्व विद्यापीठम (तमिलनाडु)
  8. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU), अलीगढ़, उत्तर प्रदेश
  9. जाधवपुर यूनिवर्सिटी (पश्चिम बंगाल)
  10. वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) तमिलनाडु
First Published : August 12, 2024 | 4:40 PM IST