अगर आप सोशल मीडिया चलाते हैं, ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं या गेमिंग के शौकीन हैं, तो ये खबर आपके काम की है। डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन एक्ट के नए ड्राफ्ट नियमों में आपके डेटा की ‘सेफ्टी और सफाई’ का खास इंतजाम किया गया है।
क्या है नया नियम?
अब सोशल मीडिया, ऑनलाइन गेमिंग और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को आपका डेटा हमेशा के लिए नहीं रखना पड़ेगा। नए नियमों के मुताबिक, अगर डेटा का इस्तेमाल खत्म हो गया है, तो उसे तीन साल के भीतर हटाना अनिवार्य होगा।
प्लेटफॉर्म्स को डेटा डिलीट करने से 48 घंटे पहले आपको नोटिफिकेशन देना होगा। अगर आप चाहते हैं कि आपका अकाउंट, ईमेल या फोन नंबर प्लेटफॉर्म पर बना रहे, तो लॉग-इन कर सकते हैं या उनसे संपर्क कर सकते हैं।
किसे करना होगा ये पालन?
ड्राफ्ट ने साफ-साफ बताया है कि:
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म: जिनके पास 2 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं।
ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म: जिनके पास 50 लाख या उससे ज्यादा खिलाड़ी हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म: जहां 2 करोड़ या उससे ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं।
आपके वर्चुअल टोकन भी रहेंगे सेफ
प्लेटफॉर्म्स को ये भी सुनिश्चित करना होगा कि यूजर्स को उनके वर्चुअल टोकन (जिनसे पैसे, सामान या सेवाएं खरीदी जा सकती हैं) तक पहुंच मिलती रहे। ड्राफ्ट नियम 3 जनवरी को जारी हुए हैं और 18 फरवरी तक इन पर सुझाव दिए जा सकते हैं। यह सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है कि आपके डेटा की सुरक्षा और प्राइवेसी को बेहतर बनाया जा सके।