भारत

Mumbai Traffic Rules: मुंबई में यातायात नियमों के उल्लंघन पर 221 ई-मोटरसाइकिल सवारों पर मामला दर्ज

अधिकारियों ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में महानगर में नियमों का उल्लंघन करने वाले ई-मोटरसाइकिल चालकों की संख्या बढ़ गई है।

Published by
भाषा   
Last Updated- August 13, 2024 | 10:10 AM IST

मुंबई में यातायात पुलिस ने तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाकर 290 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल जब्त की हैं और इन दोपहिया वाहन चलाने वाले 221 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने नौ से 11 अगस्त तक सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने और स्वयं एवं दूसरों के जीवन को खतरे में डालने वाले ई-मोटरसाइकिल चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया।

अधिकारी ने सोमवार को बताया कि अभियान के दौरान कुल 1,176 ई-मोटरसाइकिल चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई और नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों से 1.63 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया।

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में महानगर में नियमों का उल्लंघन करने वाले ई-मोटरसाइकिल चालकों की संख्या बढ़ गई है। अभियान का उद्देश्य अनियंत्रित और नियमों का उल्लंघन करने वाले ई-मोटरसाइकिल चालकों को रोकना है।

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 221 ई-मोटरसाइकिल चालकों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए। तीन दिन में 290 ई-मोटरसाइकिल जब्त की गईं।

अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा गलत दिशा में ई-बाइक चलाने पर 272 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई, यातायात ‘सिग्नल’ तोड़ने पर 491 चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई और ‘नो एंट्री’ क्षेत्र में वाहन चलाने पर 252 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) अनिल कुंभारे ने मुंबई के लोगों से ई-मोटरसाइकिल चालकों या ऐसे वाहनों का उपयोग करने वाले खाद्य, किराना डिलीवरी कर्मियों द्वारा नियमों के उल्लंघन की सूचना पुलिस अधिकारियों को देने की अपील की है।

First Published : August 13, 2024 | 10:10 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)