facebookmetapixel
मद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शनबर्नस्टीन ने स्टॉक पोर्टफोलियो में किया बड़ा फेरबदल: HDFC Bank समेत 5 नए जोड़े, 6 बड़े स्टॉक बाहरनिर्यातकों से लेकर बॉन्ड ट्रेडर्स तक: RBI पर हस्तक्षेप करने का बढ़ता दबावJP Associates के लिए $2 अरब की बोली Vedanta के लिए ‘क्रेडिट निगेटिव’

Modi 3.0: पीके मिश्रा प्रधान सचिव और NSA अजित डोभाल को दोबारा मिली जिम्मेदारी

मिश्रा भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 1972 बैच के अधिकारी हैं और केंद्रीय कृषि सचिव के पद से सेवानिवृत्त हैं। वह पिछले दस वर्षों से प्रधानमंत्री कार्यालय से जुड़े हुए हैं।

Last Updated- June 13, 2024 | 10:24 PM IST
NSA Doval will go to China for special representative talks विशेष प्रतिनिधि वार्ता के लिए चीन जाएंगे एनएसए डोभाल

केंद्र सरकार ने गुरुवार को दोबारा अजित डोभाल को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) और पीके मिश्रा को प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव नियुक्त कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में प्रशासनिक कार्यों को पहले की तरह जारी रखने के लिए दोनों सेवानिवृत्त अधिकारियों की पुनर्नियुक्ति की गई है।

डोभाल भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1968 बैच के अधिकारी हैं। वह इंटेलिजेंस ब्यूरो (IP) के निदेशक के पद से 2005 में सेवानिवृत्त हुए थे। राष्ट्रीय सुरक्षा, सैन्य एवं खुफिया मामलों को संभालने के लिए उनकी सेवाएं जारी रखने का फैसला लिया गया है। उन्हें 2014 में पहली बार नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद एनएसए के पद पर नियुक्त किया गया था और 2019 में उन्हें दोबारा इसी पद पर जिम्मेदारी सौंपी गई।

मिश्रा भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 1972 बैच के अधिकारी हैं और केंद्रीय कृषि सचिव के पद से सेवानिवृत्त हैं। वह पिछले दस वर्षों से प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से जुड़े हुए हैं। प्रशासनिक मसलों को संभालने के लिए मिश्रा की सेवाएं जारी रखने का निर्णय लिया गया है।

डोभाल और पीके मिश्रा प्रधानमंत्री के सलाहकार के रूप में अब तक सबसे लंबे समय तक काम करने वाले अफसरशाह बन गए हैं। दोनों ही अधिकारियों की पहचान चुपचाप अपने काम और लक्ष्य के लिए व्यस्त रहने वालों की रही है। मिश्रा प्रधानमंत्री मोदी से उस समय से जुड़े हैं जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे। डोभाल ने 2009 में विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय फाउंडेशन की शुरुआत की थी।

कार्मिक मंत्रालय के आदेश के मुताबिक कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने डोभाल को एनएसए के पद पर 10 जून से नियुक्ति को मंजूरी दी। डोभाल को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जाएगा। मिश्रा की नियुक्ति भी 10 जून से ही प्रभावी मानी जाएगी। उनकी नियुक्ति प्रधानमंत्री के कार्यकाल के साथ या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, तक रहेगी।

इसी प्रकार दो और अफसरशाहों 1985 बैच के आईएएस अमित खरे एवं 1987 बैच के तरुण कपूर को भी प्रधानमंत्री के सलाहकार के तौर पर दो साल के लिए पुन: नियुक्त किया गया है।

First Published - June 13, 2024 | 10:24 PM IST

संबंधित पोस्ट