Maruti Suzuki की नई E Vitara | फोटो: Maruti Suzuki
Maruti Suzuki E Vitara: भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी नई E Vitara इलेक्ट्रिक SUV से पर्दा उठा दिया है। यह SUV 17 जनवरी को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 से भारत में अपनी शुरुआत करेगी। E Vitara ने 2024 में इटली के मिलान में अपनी पहली सार्वजनिक उपस्थिति दर्ज की थी और यह मारुति की eVX कॉन्सेप्ट पर आधारित है, जिसे ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था।
बता दें कि E Vitara Maruti Suzuki का पहला इलेक्ट्रिक मॉडल (विशेष रूप से इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के लिए डिजाइन किया गया) है और मार्च 2025 में भारत में इसकी बिक्री शुरू होने की उम्मीद है। Maruti Suzuki E Vitara हाल ही में लॉन्च की गई महिंद्रा BE 6, टाटा कर्व जैसी कारों को टक्कर देगी।
इसके अलावा इसका मुकाबला MG Windsor EV और आने वाली Hyundai Creta EV से भी होगा, जो जनवरी 2025 में सड़कों पर उतरेगी।
जनवरी 2023 में कॉन्सेप्ट के लॉन्चिंग के समय, Maruti Suzuki के अधिकारियों ने बताया था कि इसका कॉन्सेप्ट मॉडल ‘eVX’ के समान दिखाई देगा। खैर, Maruti Suzuki E Vitara डिजाइन और और सिल्हूट के मामले में कॉन्सेप्ट की तरह ही दिखती है। अधिक वाइल्ड एंगल दिखने वाले eVX कॉन्सेप्ट की तुलना में प्रोडक्शन-स्पेक ई Vitara थोड़ी बोल्ड दिखती है और इसके किनारे भी समतल हैं।
Also Read: महिंद्रा का EV प्लान: लग्जरी को बनाएगा किफायती, पेश किए XEV 9e, BE 6; जानें कीमत और अन्य डिटेल्स
E Vitara केबिन को डुअल-टोन ब्लैक और टैन थीम में फिनिश किया गया है और जहां निचले हिस्से को ब्लैक में फिनिश किया गया है, वहीं टैन में फिनिश किए गए सॉफ्ट-टच अपहोल्स्ट्री का भरपूर उपयोग किया गया है। इसमें टचस्क्रीन और इंस्ट्रूमेंट पैनल को शामिल करते हुए एक फ्री-स्टैंडिंग सिंगल-पीस पैनल है, जबकि सेंट्रल कंसोल पर तुरंत पहुंचने के लिए फिजिकल बटन भी हैं।
अन्य फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, गियर के लिए रोटरी नॉब, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा व्यू और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी शामिल हैं। बाकी के फीचर्स लॉन्च के समय शेयर किए जाएंगे।
Maruti Suzuki देश भर में ईवी के लिए एक मजबूत चार्जिंग इकोसिस्टम विकसित करने पर भी काम कर रही है। Maruti Suzuki के मार्केटिंग और सेल्स के सीनियर एग्जीक्यूटिव अधिकारी पार्थो बनर्जी ने कहा, “EV को अपनाने में एक बडी चार्जिंग सुविधाओं की कमी है। इस मुद्दे से निपटने के लिए, हम E Vitara के साथ एक बड़ा और विश्वसनीय EV इकोसिस्टम लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” इसमें होम चार्जिंग समाधान के साथ-साथ Maruti Suzuki डीलरशिप और सर्विस टचपॉइंट पर उपलब्ध फास्ट चार्जर्स का एक बड़ा नेटवर्क शामिल होगा।
बनर्जी ने कहा, “हमारा लक्ष्य EV को ग्राहकों के लिए सुलभ, सुविधाजनक और आकर्षक बनाना है, और यही वह है जिसे हमने E Vitara के साथ हासिल करने का लक्ष्य रखा है।”
नई Maruti Suzuki E Vitara को टोयोटा के साथ मिलकर डेवलप किया गया है और यह नए स्केटबोर्ड प्लैटफ़ॉर्म पर आधारित है। इसका जिससे फ्लोर इतना समतल हो जाता है कि बैटरी पैक को इसी में जोड़ दिया गया है। Urban Cruiser Hyryder की तरह ही, टोयोटा भी Maruti Suzuki E Vitara का अपना संस्करण लाएगी, जिसे संभवतः Urban Cruiser Hyryder EV कहा जाएगा।
हालांकि, Maruti Suzuki ने अभी तक इसकी घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि E Vitara दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ आएगी। एंट्री-लेवल ट्रिम्स में 49 kWh बैटरी पैक की पेशकश की उम्मीद है, जबकि हाई वेरिएंट में बेहतर रेंज और ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) ड्राइवट्रेन की पेशकश करने वाला बड़ा 61 kWh सेटअप मिलने की संभावना है।