मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़

पीएम मित्रा पार्क के लिए एसपीवी जल्द

उद्योग विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक 1563 एकड़ में बनने वाले इस पार्क के लिए प्रस्तावित एसपीवी में राज्य सरकार की हिस्सेदारी 51 फीसदी जबकि केंद्र सरकार की 49 फीसदी होगी।

Published by
संदीप कुमार   
Last Updated- July 29, 2023 | 5:47 PM IST

मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश के धार जिले में बनने वाले मेगा टेक्सटाइल (प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन ऐंड अपारेल यानी मित्रा) पार्क के लिए स्पेशल पर्पज व्हीकल (एसपीवी) बनाने के लिए केंद्र सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। उद्योग विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक 1563 एकड़ में बनने वाले इस पार्क के लिए प्रस्तावित एसपीवी में राज्य सरकार की हिस्सेदारी 51 फीसदी जबकि केंद्र सरकार की 49 फीसदी होगी।

इस पार्क के निर्माण के लिए केंद्र और राज्य के बीच गत 21 मई को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए थे। अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल इस प्रस्तावित पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन ऐंड अपारेल पार्क के लिए बिजली, पानी तथा सड़क आदि बुनियादी सुविधाओं का विकास किया जा रहा है।

इस पार्क के लिए 25 कंपनियों से करीब 7,000 करोड़ रुपये मूल्य के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह परियोजना करीब दो लाख प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार तैयार करेगी।

इस परियोजना के तहत तमिलनाडु, गुजरात, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना और महाराष्ट्र में भी ऐसे ही मेगा पार्क बनेंगे। केंद्र सरकार बुनियादी सुविधाओं के लिए इन पार्कों को 500 करोड़ रुपये की पूंजी उपलब्ध करा रही है जबकि प्रत्येक पार्क में निवेशकों को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर 300 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन भी दिया जा रहा है।

First Published : July 29, 2023 | 5:32 PM IST