मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़

MP: मध्य प्रदेश सरकार ‘VVIP’ के लिए नया विमान खरीदेगी

अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की हुई बैठक में 'चैलेंजर 3500 जेट' विमान खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 11, 2024 | 8:09 AM IST

मध्य प्रदेश कैबिनेट ने अति विशिष्ट व्यक्तियों (VVIP) को लाने-ले जाने के लिए एक नया विमान खरीदने के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दे दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की हुई बैठक में ‘चैलेंजर 3500 जेट’ विमान खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

इससे पहले राज्य के पास ‘बी-200जीटी वीटी एमपीक्यू’ विमान था लेकिन मई 2021 में ग्वालियर हवाई अड्डे पर वह क्षतिग्रस्त हो गया था।

अधिकारी ने बताया कि मंत्रिमंडल ने केंद्र के ‘डिजिटल इंडिया’ कार्यक्रम के तहत 23.87 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से राज्य विधानसभा को कागज रहित (पेपरलेस) बनाने के लिए राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन (नेवा) को लागू करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी।

First Published : July 11, 2024 | 8:09 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)