Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच समीकरण को लेकर ‘तृणमूल कांग्रेस की राजनीति’ और ‘बुआ-बबुआ की जुगलबंदी’ जैसे मुहावरे उत्तर प्रदेश की राजनीतिक चर्चाओं में जगह बनाने लगे हैं।
भदोही में एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे उत्तर प्रदेश में विपक्षी दल तृणमूल की राजनीति को आजमाना चाहते हैं, इससे सतर्क रहने की जरूरत है। भदोही में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने तृणमूल कांग्रेस का उम्मीदवार मैदान में उतारा है। प्रधानमंत्री ने तृणमूल की राजनीति को तुष्टीकरण और महिलाओं व दलित उत्पीड़न की राजनीति करार दिया।
प्रतापगढ़ में प्रधानमंत्री ने एक रैली में सपा और कांग्रेस पर आरोप लगाया कि दोनों दल मोदी के खिलाफ वोट जिहाद की अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 4 जून के बाद ‘इंडिया’ गठबंधन बिखर जाएगा और इसमें शामिल सभी दल हार के लिए बलि का बकरा तलाशना शुरू कर देंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि भदोही में सपा-कांग्रेस के लिए जमानत बचाना भी मुश्किल हो गया है। इसलिए ये सियासी प्रयोग कर रहे हैं।
मोदी ने कहा, ‘तृणमूल राजनीति का अर्थ हिंदुओं की हत्या, दलितों और आदिवासियों का उत्पीड़न, महिलाओं पर अत्याचार है। अनेक भाजपा नेता पश्चिम बंगाल में मार दिए गए और तृणमूल विधायक कहते हैं कि वे हिंदुओं को गंगा में डुबोकर मार देंगे।
तृणमूल की राजनीति यानी तुष्टीकरण का जहरीला तीर, तृणमूल की राजनीति यानी राम मंदिर को अपवित्र बताना, तृणमूल की राजनीति यानी रामनवमी मनाने पर प्रतिबंध लगाना, तृणमूल की राजनीति यानी बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देना है। सपा उत्तर प्रदेश को इसी दिशा में लेकर जाना चाहती है।’
मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार का तीसरा कार्यकाल और भी दमदार होगा। प्रधानमंत्री ने राजकीय इंटर कॉलेज, प्रतापगढ़ के मैदान में चुनावी जनसभा में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर तगड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘इंडी गठबंधन वाले देश से भाजपा-राजग की स्थिर सरकार हटाना चाहते हैं और इनके पास सरकार चलाने का फॉर्मूला है कि वे पांच साल में पांच दलों के पांच पीएम बनाएंगे। ये चाहते हैं कि भानुमती का कुनबा जोड़ने वालों को लूट का बराबर मौका मिले।’
मोदी ने कहा कि विपक्षी दलों का एजेंडा क्या है, यह समझने की जरूरत है। ये कह रहे हैं कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 बहाल कर देंगे। मोदी ने जो सीएए कानून बनाया है, उसे रद्द कर देंगे।
जौनपुर में एक अन्य रैली में प्रधानमंत्री ने कहा कि यह चुनाव देश के लिए एक ऐसा प्रधानमंत्री चुनने का अवसर है, जिस पर दुनिया रौब न जमा सके। मोदी ने विपक्षी दलों के नेताओं पर आरोप लगाया कि देश को 500 साल के इंतजार के बाद राम मंदिर मिला तो पूरा देश, दुनिया में रह रहा हर हिंदुस्तानी खुश है, लेकिन ये परिवारवादी गालियां दे रहे हैं। मोदी टीडी कालेज के मैदान में जौनपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार कृपाशंकर सिंह और मछलीशहर (आरक्षित) के बी पी सरोज के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
प्रधानमंत्री ने जय श्री राम, हर हर मोदी के नारों के बीच कहा, ‘आपका यह उत्साह दिखाता है कि आप लोगों ने उत्तर प्रदेश में ‘इंडी’ गठबंधन वालों के लिए एक सीट भी जीतना मुश्किल कर दिया है।’
उन्होंने दावा किया कि 4 जून को मतगणना के बाद जौनपुर में इतनी इमरती बंटेगी कि सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे। जौनपुर की इमरती बहुत प्रसिद्ध है और पूर्वांचल में खास मौकों पर इसे उपहार स्वरूप दिया जाता है।
महाराष्ट्र की कांग्रेस सरकार में गृह राज्य मंत्री रह चुके कृपाशंकर सिंह भाजपा में शामिल हो गए और उनके गृह जिले जौनपुर में पार्टी ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है। उनके मुकाबले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से मौजूदा सांसद श्याम सिंह यादव और समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा चुनाव मैदान में हैं।
(साथ में एजेंसियां)