facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

Lok Sabha Election 2024: रिकॉर्ड जीत पर भी टिकट की गारंटी नहीं

Lok Sabha Election 2024: भारतीय चुनावी राजनीति में अनि​श्चितता एक कड़वी हकीकत है,पिछले लोक सभा चुनाव में सबसे बड़े अंतर से जीते 20 सांसदों में से केवल 8 को ही मिला दोबारा टिकट

Last Updated- April 02, 2024 | 11:10 PM IST
रिकॉर्ड जीत पर भी टिकट की गारंटी नहीं, Lok Sabha Election 2024: No guarantee of ticket even after record victory

Lok Sabha Election 2024: भारतीय चुनावी राजनीति में अनि​श्चितता एक कड़वी हकीकत है, जहां चुनाव में बड़े अंतर से जीत के बाद भी यह पक्का नहीं कहा जा सकता कि उस नेता को अगली बार भी उसी सीट से टिकट मिल जाएगा। करनाल से सांसद संजय भाटिया और विदिशा से सांसद रमाकांत भार्गव इसका जीता-जागता उदाहरण हैं। पिछले लोक सभा चुनाव यानी 2019 में सबसे बड़े अंतर से जीत दर्ज करने वाले 20 सांसदों में केवल 8 को ही 2024 के चुनाव में टिकट मिल पाया है।

उदाहरण के लिए पिछले आम चुनाव में 656,142 मतों के अंतर के साथ सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वालों की सूची में दूसरे नंबर पर करनाल से भाजपा सांसद भाटिया को इस बार टिकट नहीं मिला है। भाजपा ने इस बार करनाल से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को मैदान में उतारने का फैसला किया है। इसी प्रकार विदिशा से सांसद भार्गव सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वालों में 16वें नंबर हैं, लेकिन उन्हें भी इस बार अपनी सीट पूर्व मुख्यमंत्री ​शिवराज सिंह चौहान के लिए छोड़नी पड़ी है।

भाजपा के नवसारी (गुजरात) से सांसद सीआर पाटिल को पिछले लोक सभा चुनाव में 972,739 वोट मिले थे और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार धर्मेश भाई भीमभाई पटेल को 689,668 वोटों से ​शिकस्त दी थी, जो देश में 543 सांसदों में सबसे बड़ी जीत थी। भाजपा ने पाटिल को दोबारा नवसारी से ही टिकट दिया है। पाटिल नवसारी से 2009, 2014 और 2019 में जीत कर सांसद रहे हैं। इसके उलट भाटिया और भार्गव पहली बार जीत कर संसद पहुंचे थे। हालांकि कौन कितनी बार या कितने बड़े अंतर से जीता ,​यह टिकट मिलने या कटने का मानक नहीं है।

रिकॉर्ड जीत पर भी टिकट की गारंटी नहीं, No ticket guarantee even if record win

उदाहरण के लिए राजस्थान की भीलवाड़ा सीट के लिए भाजपा ने अपने दो बार के सांसद सुभाष चंद्र बहेरिया को इस बार टिकट नहीं दिया और उनकी जगह दामोदर अग्रवाल को मैदान में उतारा है। पिछले चुनाव में बहेरिया 612,000 वोटों के अंतर से जीत दर्ज करने में कामयाब हुए ​थे और सबसे बड़ी जीत में उनका नंबर चौथा था।

सबसे बड़े अंतर से जीतने वाले 20 सांसदों में गांधीनगर से सांसद अमित शाह और द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) के श्रीपेरुमबुदूर सांसद टीआर बालू अपनी-अपनी सीट से दोबारा चुनाव लड़ेंगे, लेकिन गाजियाबाद के सांसद और पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह यहां से दोबारा टिकट पाने में नाकाम रहे। भाजपा ने इस बार गाजियाबाद से अतुल गर्ग को टिकट दिया है।

पिछले चुनाव में सबसे बड़ी जीत में 17वें नंबर पर रहे वीके सिंह 501,500 के अंतर से जीते थे। राजस्थान के राजसमंद से 551,916 वोटों के अंतर से जीत इस सूची में 11वें पर रहीं दीया कुमारी को अपनी सीट इसलिए छोड़नी पड़ी क्योंकि अब वह राज्य की उपमुख्यमंत्री बन चुकी हैं।

वडोदरा से भाजपा सांसद रंजनबेन धनंजय भट्ट का मामला अलग है। पिछले चुनाव में उन्होंने 5वीं सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2014 में वडोदरा सीट छोड़ने के कारण हुए उपचुनाव में वह यहां से जीती थीं। भाजपा ने इस चुनाव के लिए जारी पहली सूची में उनका नाम दिया था, लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध के चलते उनका नाम काटकर हेमांग जोशी को मैदान में उतारा गया।

वर्ष 2019 में बड़ी जीत के मामले में 14वें नंबर पर रहे द्रमुक के पी वेलूसामी डिंडीगुल सीट से 538,972 वोटों से जीते थे। माकपा डिंडीगुल से लड़ रही है जबकि द्रमुक ने अपना उम्मीदवार कोयम्बत्तूर सीट से उतारा है।पिछले चुनाव में माकपा ने कोयम्बत्तूर सीट जीती थी। भाजपा की राज्य इकाई प्रमुख के अन्नामलाई कोयम्बत्तूर सीट से लड़ रहे हैं।

First Published - April 2, 2024 | 11:10 PM IST

संबंधित पोस्ट