भारत

कौन है इंद्रनील भट्टाचार्य? जिन्हें RBI ने दी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की जिम्मेदारी

कार्यकारी निदेशक के रूप में पदोन्नति से पहले, भट्टाचार्य आरबीआई के मौद्रिक नीति विभाग में सलाहकार के रूप में कार्यरत थे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 20, 2025 | 2:42 PM IST

RBI New Executive Director: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इंद्रनील भट्टाचार्य (Indranil Bhattacharya) को कार्यकारी निदेशक (Executive Director) नियुक्त करने की गुरुवार को घोषणा की। RBI की ओर से जारी बयान के अनुसार, कार्यकारी निदेशक के रूप में भट्टाचार्य आर्थिक एवं नीति अनुसंधान विभाग का कार्यभार संभालेंगे। भट्टाचार्य की नियुक्ति 19 मार्च से प्रभावी है।

इंद्रनील भट्टाचार्य को तीन दशक का अनुभव

कार्यकारी निदेशक के रूप में पदोन्नति से पहले, भट्टाचार्य आरबीआई के मौद्रिक नीति विभाग में सलाहकार के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने करीब तीन दशक की अवधि में मौद्रिक नीति विभाग, आर्थिक व नीति अनुसंधान विभाग और आरबीआई के अंतरराष्ट्रीय विभाग में मौद्रिक नीति, राजकोषीय नीति, बैंकिंग तथा अंतरराष्ट्रीय आर्थिक संबंधों के क्षेत्रों में काम किया है। उन्होंने कतर सेंट्रल बैंक (दोहा) कतर में गवर्नर के तकनीकी कार्यालय में पांच वर्ष (2009-14) तक आर्थिक विशेषज्ञ के रूप में भी काम किया है।

भट्टाचार्य ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (नई दिल्ली) से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि मुख्य रूप से मौद्रिक सिद्धांत व नीति, वित्तीय बाजार, बाजार सूक्ष्म संरचना और राजकोषीय नीति में उनकी रुचि है।

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published : March 20, 2025 | 2:42 PM IST