facebookmetapixel
UPI पेमेंट ट्रांजैक्शन पर ये बैंक दे रहा 7,500 रुपये तक कैशबैक, बस खोले ‘हैप्पी सेविंग्स’ अकाउंटVande Bharat: वाराणसी से बेंगलुरु तक सफर अब और तेज, PM Modi ने 4 नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडीQ2 Results on Nov 8: 113 कंपनियां आज जारी करेंगी दूसरे तिमाही के नतीजे, बजाज स्टील और BMW रहेंगे चर्चा मेंमोटापा या डायबिटीज? अब सेहत के कारण अमेरिका का वीजा हो सकता है रिजेक्टDelhi Pollution: प्रदूषण पर लगाम के लिए दिल्ली सरकार का कदम, कर्मचारियों के लिए बदले गए ऑफिस टाइमवंदे मातरम् के महत्त्वपूर्ण छंद 1937 में हटाए गए, उसी ने बोए थे विभाजन के बीज: प्रधानमंत्री मोदीअमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बोले— ‘मोदी मेरे दोस्त हैं’, अगले साल भारत आने की संभावना भी जताईऑफिस मांग में टॉप-10 माइक्रो मार्केट का दबदबाBihar Elections: बिहार में मुरझा रही छात्र राजनीति की पौध, कॉलेजों से नहीं निकल रहे नए नेतासंपत्ति पंजीकरण में सुधार के लिए ब्लॉकचेन तकनीक अपनाए सरकार: सुप्रीम कोर्ट

Bhalswa landfill से अगले साल मार्च तक 50 लाख मीट्रिक टन कचरा हटाने का लक्ष्य: केजरीवाल

Last Updated- March 16, 2023 | 5:08 PM IST
Delhi CM Arvind Kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को भलस्वा लैंडफिल स्थल का दौरा किया और कहा कि दिल्ली सरकार का लक्ष्य यहां से अगले साल मार्च तक 50 लाख मीट्रिक टन कचरा हटाने का है।

केजरीवाल ने दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय के साथ लैंडफिल से कचरा हटाने के काम की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने कहा, ‘‘अगले साल मार्च तक यहां से 50 लाख टन कचरा हटाने का लक्ष्य है। दोगुनी रफ्तार से काम चल रहा है। दिल्ली को जल्द कचरा मुक्त बनाया जाएगा।’’

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में रोजाना 11,000 मीट्रिक टन कचरा पैदा होता है और 8,100 मीट्रिक टन कचरे के निस्तारण की व्यवस्था है। उन्होंने कहा, ‘‘इसका मतलब हुआ कि 2,900 मीट्रिक टन कचरा रह जाता है। ओखला में 1,000 मीट्रिक टन कचरे के निस्तारण के लिए विस्तार कार्य चल रहा है, वहीं बवाना में कचरे से बिजली बनाने वाला संयंत्र 2026 तक तैयार हो जाएगा जिसमें 2,000 टन कचरे का निस्तारण हो जाएगा।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि लैंडफिल से 2019 से 30 लाख मीट्रिक टन कचरा हटाया गया है, वहीं 50 लाख मीट्रिक टन कचरा अब भी वहां है जिसमें से 30 लाख मीट्रिक टन को इस साल दिसंबर तक हटा लिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘अगर इस तरह काम चलता रहा तो अगले साल अप्रैल तक यहां कोई कचरा नहीं रहेगा।’’

First Published - March 16, 2023 | 5:08 PM IST

संबंधित पोस्ट