दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को भलस्वा लैंडफिल स्थल का दौरा किया और कहा कि दिल्ली सरकार का लक्ष्य यहां से अगले साल मार्च तक 50 लाख मीट्रिक टन कचरा हटाने का है।
केजरीवाल ने दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय के साथ लैंडफिल से कचरा हटाने के काम की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने कहा, ‘‘अगले साल मार्च तक यहां से 50 लाख टन कचरा हटाने का लक्ष्य है। दोगुनी रफ्तार से काम चल रहा है। दिल्ली को जल्द कचरा मुक्त बनाया जाएगा।’’
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में रोजाना 11,000 मीट्रिक टन कचरा पैदा होता है और 8,100 मीट्रिक टन कचरे के निस्तारण की व्यवस्था है। उन्होंने कहा, ‘‘इसका मतलब हुआ कि 2,900 मीट्रिक टन कचरा रह जाता है। ओखला में 1,000 मीट्रिक टन कचरे के निस्तारण के लिए विस्तार कार्य चल रहा है, वहीं बवाना में कचरे से बिजली बनाने वाला संयंत्र 2026 तक तैयार हो जाएगा जिसमें 2,000 टन कचरे का निस्तारण हो जाएगा।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि लैंडफिल से 2019 से 30 लाख मीट्रिक टन कचरा हटाया गया है, वहीं 50 लाख मीट्रिक टन कचरा अब भी वहां है जिसमें से 30 लाख मीट्रिक टन को इस साल दिसंबर तक हटा लिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘अगर इस तरह काम चलता रहा तो अगले साल अप्रैल तक यहां कोई कचरा नहीं रहेगा।’’