भारत

Israeli time machine Scam: कानपुर में ‘टाइम मशीन’ से जवान बनाने के बहाने 35 करोड़ की ठगी, दंपती फरार

राजीव और रश्मि दुबे नाम के इस दंपती ने दावा किया कि उनकी मशीन उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को रोक सकती है और लोगों को फिर से जवान बना सकती है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 04, 2024 | 9:45 PM IST

कानपुर में एक अजीबोगरीब ठगी का मामला सामने आया है, जहां एक दंपती ने ‘इजराइल में बनी टाइम मशीन’ के जरिए जवान बनाने का वादा करके 35 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। राजीव और रश्मि दुबे नाम के इस दंपती ने दावा किया कि उनकी मशीन उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को रोक सकती है और लोगों को फिर से जवान बना सकती है।

इस दंपती ने ‘रिवाइवल वर्ल्ड’ नाम से किदवई नगर में एक थेरेपी सेंटर खोला था। उन्होंने बुजुर्ग ग्राहकों को यह यकीन दिलाया कि कानपुर का प्रदूषण उनकी उम्र तेजी से बढ़ा रहा है, लेकिन उनकी ऑक्सीजन थेरेपी उन्हें फिर से 25 साल का बना देगी। इस थेरेपी की कीमत 90,000 रुपये प्रति सेशन थी। इतना ही नहीं, दंपती ने ग्राहकों को दोस्तों को लाने पर छूट भी देने का वादा किया, जो एक रेफरल स्कीम की तरह काम करता था।

एसीपी अंजलि विश्वकर्मा ने बताया, “वे ग्राहकों को रेफरल स्कीम में छूट देने का लालच देते थे। लेकिन कोई टाइम मशीन आई ही नहीं, और न ही किसी की झुर्रियां कम हुई।”

तीन पीड़ितों की शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और दंपती को देश छोड़ने से रोकने के लिए हवाई अड्डों पर अलर्ट जारी किया। हालांकि, यह अफवाह है कि वे पहले ही फरार हो चुके हैं।

पीड़ितों में से एक, रेनू सिंह चंदेल ने बताया कि उन्हें एक नया ग्राहक लाने पर एक मुफ्त सेशन देने का वादा किया गया था। उन्होंने कई लोगों को इस थेरेपी से परिचित कराया, यह जाने बिना कि यह एक ठगी थी।

डीसीपी (दक्षिण) अंकिता शर्मा ने पुष्टि की है कि इस ठगी के शिकार 24 से अधिक लोग हो सकते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

First Published : October 4, 2024 | 9:45 PM IST