भारत

चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मिले प्रधानमंत्री मोदी, कहा — भारत-चीन संबंधों में लगातार प्रगति हुई

प्रधानमंत्री ने रूस के कजान शहर में पिछले वर्ष अक्टूबर में एक बहुपक्षीय कार्यक्रम के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अपनी बातचीत का भी उल्लेख किया।

Published by
अंशु   
Last Updated- August 19, 2025 | 9:02 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि पिछले 10 महीनों में भारत-चीन संबंधों में एक-दूसरे के हितों और संवेदनशीलता के सम्मान के साथ लगातार प्रगति हुई है। मोदी ने यह बात चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कही।

प्रधानमंत्री ने रूस के कजान शहर में पिछले वर्ष अक्टूबर में एक बहुपक्षीय कार्यक्रम के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अपनी बातचीत का भी उल्लेख किया।

विदेश मंत्री वांग यी से मिलकर खुशी हुई

उन्होंने कहा, “विदेश मंत्री वांग यी से मिलकर खुशी हुई। पिछले वर्ष कजान में राष्ट्रपति शी के साथ मेरी बैठक के बाद से, भारत-चीन संबंधों ने एक-दूसरे के हितों और संवेदनाओं के प्रति सम्मान के मार्गदर्शन में स्थिर प्रगति की है।”

पीएम मोदी ने आगे कहा, “मैं शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के अवसर पर तियानजिन में होने वाली हमारी अगली बैठक का इंतजार कर रहा हूं। भारत और चीन के बीच स्थिर, पूर्वानुमानित, रचनात्मक संबंध क्षेत्रीय और वैश्विक शांति एवं समृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।”

First Published : August 19, 2025 | 8:49 PM IST