भारत

एकल यात्रा में हुई बढ़ोतरी, जम्मू-कश्मीर और मनाली पसंदीदा पर्यटन डेस्टिनेशन: रिपोर्ट

रिपोर्ट यात्रा रुझान में एक उल्लेखनीय बदलाव का संकेत देती है, जिसमें यात्री ‘एकांत, रोमांच और प्रकृति के साथ फिर से जुड़ने’ के प्रति एक मजबूत झुकाव दिखाते हैं।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 02, 2023 | 4:11 PM IST

देश में एकल पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है और ऐसे यात्रियों के लिए जम्मू-कश्मीर, मनाली और शिमला पसंदीदा डेस्टिनेशन हैं। यात्रा रुझानों पर हाल ही में पेश हुई एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

अग्रणी यात्रा वित्त-प्रौद्योगिकी कंपनी संकाश द्वारा किए गए अध्ययन में पाया गया कि लगभग 35 फीसदी एकल पर्यटक छुट्टियां मनाने के लिए जम्मू-कश्मीर को तरजीह देते हैं, जिसके बाद मनाली (25 फीसदी) और फिर शिमला (14 फीसदी) हैं। इनके बाद मसूरी नौ फीसदी, सिक्किम सात फीसदी और गोवा पांच फीसदी एकल यात्रियों की पसंद हैं।

संकाश के सह-सस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) आकाश दाहिया ने कहा, ‘अपनी प्राकृतिक सुंदरता, सांस्कृतिक समृद्धि के लिए प्रसिद्ध स्थलों की लोकप्रियता में वृद्धि देखी गई है। मार्च 2023 तक, घरेलू यात्रा अधिक लोकप्रिय हो रही।’

रिपोर्ट यात्रा रुझान में एक उल्लेखनीय बदलाव का संकेत देती है, जिसमें यात्री ‘एकांत, रोमांच और प्रकृति के साथ फिर से जुड़ने’ के प्रति एक मजबूत झुकाव दिखाते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, सबसे दिलचस्प प्रवृत्ति एकल यात्रा की ओर झुकाव है, क्योंकि वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में इसमें ‘250 फीसदी’ की भारी वृद्धि हुई है।

First Published : July 2, 2023 | 4:11 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)