facebookmetapixel
Stock Market Today: एशियाई बाजार से मिले-जुले संकेत, धीमी हो सकती है शेयर मार्केट की शुरुआतStocks To Watch Today: Airtel, Titan, Hero Moto समेत इन स्टॉक्स पर रहेगा निवेशकों का फोकसभारत ने जीता पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में 35% तक उछालप्राइवेट इक्विटी और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश पर KKR की नजर, भारत में लंबी पारी खेलने को तैयारकच्चे तेल का आयात अमेरिका से बढ़ा, रूस से सप्लाई दमदारप्रधानमंत्री मोदी ने ₹1 लाख करोड़ के ‘RDI फंड’ की शुरुआत की, प्राइवेट सेक्टर में रिसर्च और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावावोडाफोन आइडिया को राहत! 2017 तक के एजीआर बकाये का होगा नए सिरे से आकलनEditorial: मौद्रिक नीति में पारदर्शिता जरूरी, RBI को सार्वजनिक करनी चाहिए रिपोर्टशहरी संकट: स्थानीय निकायों को वास्तविक स्वायत्तता और जवाबदेही देना समय की मांगसरकार ने सब्सिडी बढ़ाकर डीएपी का घाटा किया कम, फिर भी 900 रुपये प्रति कट्टे का नुकसान होने की आशंका

Hema Malini vs Vijender Singh: मथुरा में हेमा मालिनी को विजेंदर सिंह से मिलेगी टक्कर!

विजेंदर 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे। तब वह दक्षिणी दिल्ली सीट से चुनाव लड़े थे लेकिन रमेश बिधूड़ी के खिलाफ हार गए थे।

Last Updated- April 01, 2024 | 5:49 PM IST
Hema Malini, Vijender Singh

लोकसभा चुनाव में बीजेपी सांसद हेमा मालिनी को मथुरा में इस बार कड़ी टक्कर मिल सकती है। मथुरा निर्वाचन क्षेत्र से हेमा मालिनी के खिलाफ इंडिया अलायंस ओलंपियन मुक्केबाज विजेंदर सिंह को उतारने पर विचार कर रही है।

करीब पांच लाख वोटों वाला जाट समुदाय इस इलाके में खासा प्रभाव रखता है। कांग्रेस को जाट वोटों पर जीत हासिल करने के लिए विजेंदर पर भरोसा है। यही वजह है कि  इंडिया अलायंस विजेंदर सिंह को इस सीट से उतार सकती है। हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

वहीं दूसरी ओर, बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी ने जाट समुदाय से समर्थन का दावा किया है। खबरों के मुताबिक, हरियाणा के भिवानी के विजेंदर सिंह कहीं और से होने के बावजूद मथुरा से चुनाव लड़ने को बेताब हैं।

बीते साल पहलवानों के समर्थन में उतरे थे विजेंदर सिंह

पिछले साल, विजेंदर ने भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के प्रति अपना समर्थन दिखाया था और अपनी ‘जाट स्पोर्ट्स सेलिब्रिटी छवि’ को हाइलाइट किया था।

इस दौरान वह हरियाणा के एथलीटों के साथ खड़े रहे और देश से उनका सपोर्ट करने का आग्रह किया। 2008 ओलंपिक में कांस्य सहित भारत के लिए कई पदक जीतने वाले विजेंदर मथुरा में हेमा मालिनी के लिए बड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं।

Also Read: Lok Sabha Elections 2024: जानें चुनाव लड़ने वाले एक्टर्स और हस्तियों के नाम, लिस्ट में कंगना समेत इस क्रिकेटर का भी नाम

विजेंदर 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे। तब वह दक्षिणी दिल्ली सीट से चुनाव लड़े थे लेकिन रमेश बिधूड़ी के खिलाफ हार गए थे। लेकिन इस बार भाजपा ने दक्षिणी दिल्ली से रमेश बिधूड़ी की जगह रामवीर सिंह बिधूड़ी को मैदान में उतारा है।

मथुरा-वृंदावन में अपने काम के दम पर जीतने की उम्मीद में हेमा

हेमा मालिनी मथुरा और वृंदावन को बेहतर बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है। उन्होंने मथुरा वृन्दावन तीर्थ विकास बोर्ड के प्रमुख के रूप में 12 परियोजनाएं पूरी की हैं। श्रीकृष्ण की भक्त के रूप में, वह मथुरा से सांसद के रूप में कार्य करते हुए अपने कार्यकाल के दौरान और भी काम करना चाहती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 27 मार्च को मथुरा में चुनाव अभियान शुरू किया था। उन्होंने हिंट दिया था कि मथुरा अधिक महत्वपूर्ण होता जा रहा है और उन्होंने वृन्दावन की संकरी गलियों में सुधार की जरूरत पर जोर दिया था।

First Published - April 1, 2024 | 5:49 PM IST

संबंधित पोस्ट