facebookmetapixel
Today’s Weather: सर्द हवाओं और घने कोहरे ने भारत में बढ़ाई ठंड की चुनौतियां, IMD ने जारी किया अलर्टनाइजीरिया में ISIS के ठिकानों पर अमेरिका का घातक हमला, ट्रंप बोले: आतंकवादियों को बिल्कुल नहीं बख्शेंगेरेयर अर्थ मैग्नेट के लिए चीन ने देना शुरू किया लाइसेंस, भारत के ऑटो और EV उद्योग को बड़ी राहतe-bike भारत में क्यों नहीं पकड़ पा रही रफ्तार? नीति आयोग ने बताई R&D और कीमत की असली वजहYear Ender 2025: ट्रंप के जवाबी शुल्क से हिला भारत, 2026 में विविध व्यापार रणनीति पर जोर छोटे राज्य बन गए GST कलेक्शन के नायक: ओडिशा और तेलंगाना ने पारंपरिक आर्थिक केंद्रों को दी चुनौतीYear Ender 2025: इस साल बड़ी तादाद में स्वतंत्र निदेशकों ने दिया इस्तीफा, जानें वजहेंGMP अनुपालन की चुनौती, एक चौथाई MSME दवा विनिर्माता ही मानकों पर खरा उतर पाएंगीतेजी के बाद नए साल में अमेरिका फोक्स्ड फंड्स का कम रह सकता है जलवासाल 2026 में क्या बरकरार रहेगी चांदी की चमक! एक्सपर्ट्स ने बताई आगे की इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी 

GMR को यूपी में स्मार्ट मीटर का ठेका मिला

इस स्मार्ट मीटर परियोजना को भारत सरकार की संशोधित वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) के तहत सुरक्षित किया गया है।

Last Updated- July 24, 2023 | 11:21 PM IST
electricity bill

जीएमआर पावर ऐंड अर्बन इन्फ्रा लिमिटेड (जीपीयूआईएल) ने सोमवार को कहा कि उसकी सहायक कंपनी जीएमआर स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन को उत्तर प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए 7,593 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। इस स्मार्ट मीटर परियोजना को भारत सरकार की संशोधित वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) के तहत सुरक्षित किया गया है।

कंपनी ने बताया, ‘’सहायक कंपनी जीएमआर स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड को 7,593 करोड़ रुपये का प्रतिष्ठित ठेका मिला है। डीबीएफओओटी (डिजाइन, निर्माण, वित्त, स्वामित्व, परिचालन और हस्तांतरण) मॉडल के तहत मिले ठेके में दो बिजली वितरण कंपनियों- दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीयूवीवीएनएल) में 75.69 लाख प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं।’’ यह अपनी तरह का सबसे बड़ा पैकेज है। इस परियोजना के दायरे में राज्य के 22 जिले शामिल हैं, जिनमें वाराणसी, प्रयागराज, आगरा, मथुरा और अलीगढ़ प्रमुख हैं।

Also read: PLI पर खर्च होंगे 40,000 करोड़ रुपये से भी कम!

जीएमआर समूह के चेयरमैन (ऊर्जा) श्रीनिवास बोम्मिडाला ने कहा, ‘’ये उपलब्धि ग्राहक-केंद्रित वृद्धि रणनीति के साथ हरित और प्रौद्योगिकी-आधारित ऊर्जा व्यवसाय में आगे बढ़ने की जीएमआर की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।’ उन्होंने कहा कि इस आदेश की बदौलत समूह के ऊर्जा क्षेत्र का बी2सी बिज़नेस में प्रवेश हुआ है। हमें विश्वास है कि यह हमारी नए बिज़नेस क्षेत्र ऊर्जा 2.0 की रणनीति की अच्छी शुरुआत है। हमारी इस क्षेत्र में और भी पहल करने की योजना है।

इस परियोजना के तहत प्रीपेड मीटर का डिजाइन, आपूर्ति, स्थापित करना, संचालन की देखभाल करना है। इसके अलावा ग्राहकों के परिसर और नेटवर्क स्तर पर प्रीपेड स्मार्ट मीटर के आधारभूत ढांचे की देखभाल करना है। इस क्रम में 10 साल तक ट्रांसफार्मर मुहैया कराना भी शामिल है। जीएमआर समूह का हिस्सा जीएमआर पॉवर और अर्बन ड्रिस्ट्रीब्यूशन इंफ्रा लिमिटेड है और इसकी ऊर्जा, शहरी आधारभूत ढांचे और यातायात के क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल

First Published - July 24, 2023 | 11:21 PM IST

संबंधित पोस्ट