facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

GMR को यूपी में स्मार्ट मीटर का ठेका मिला

इस स्मार्ट मीटर परियोजना को भारत सरकार की संशोधित वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) के तहत सुरक्षित किया गया है।

Last Updated- July 24, 2023 | 11:21 PM IST
Demand for smart prepaid meters increases in UP, relief to consumers on electricity bills यूपी में स्मार्ट प्रीपेड मीटर की मांग बढ़ी, बिजली बिल पर उपभोक्ताओं को राहत

जीएमआर पावर ऐंड अर्बन इन्फ्रा लिमिटेड (जीपीयूआईएल) ने सोमवार को कहा कि उसकी सहायक कंपनी जीएमआर स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन को उत्तर प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए 7,593 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। इस स्मार्ट मीटर परियोजना को भारत सरकार की संशोधित वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) के तहत सुरक्षित किया गया है।

कंपनी ने बताया, ‘’सहायक कंपनी जीएमआर स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड को 7,593 करोड़ रुपये का प्रतिष्ठित ठेका मिला है। डीबीएफओओटी (डिजाइन, निर्माण, वित्त, स्वामित्व, परिचालन और हस्तांतरण) मॉडल के तहत मिले ठेके में दो बिजली वितरण कंपनियों- दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीयूवीवीएनएल) में 75.69 लाख प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं।’’ यह अपनी तरह का सबसे बड़ा पैकेज है। इस परियोजना के दायरे में राज्य के 22 जिले शामिल हैं, जिनमें वाराणसी, प्रयागराज, आगरा, मथुरा और अलीगढ़ प्रमुख हैं।

Also read: PLI पर खर्च होंगे 40,000 करोड़ रुपये से भी कम!

जीएमआर समूह के चेयरमैन (ऊर्जा) श्रीनिवास बोम्मिडाला ने कहा, ‘’ये उपलब्धि ग्राहक-केंद्रित वृद्धि रणनीति के साथ हरित और प्रौद्योगिकी-आधारित ऊर्जा व्यवसाय में आगे बढ़ने की जीएमआर की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।’ उन्होंने कहा कि इस आदेश की बदौलत समूह के ऊर्जा क्षेत्र का बी2सी बिज़नेस में प्रवेश हुआ है। हमें विश्वास है कि यह हमारी नए बिज़नेस क्षेत्र ऊर्जा 2.0 की रणनीति की अच्छी शुरुआत है। हमारी इस क्षेत्र में और भी पहल करने की योजना है।

इस परियोजना के तहत प्रीपेड मीटर का डिजाइन, आपूर्ति, स्थापित करना, संचालन की देखभाल करना है। इसके अलावा ग्राहकों के परिसर और नेटवर्क स्तर पर प्रीपेड स्मार्ट मीटर के आधारभूत ढांचे की देखभाल करना है। इस क्रम में 10 साल तक ट्रांसफार्मर मुहैया कराना भी शामिल है। जीएमआर समूह का हिस्सा जीएमआर पॉवर और अर्बन ड्रिस्ट्रीब्यूशन इंफ्रा लिमिटेड है और इसकी ऊर्जा, शहरी आधारभूत ढांचे और यातायात के क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल

First Published - July 24, 2023 | 11:21 PM IST

संबंधित पोस्ट