भारत

BS Infra Summit में गडकरी का ऐलान: जल्द चलेगी हवाई जहाज जैसी लग्जरी ई-बस, किराया डीजल बस से 30% कम

BS Infrastructure Summit 2025: इसका पायलट प्रोजेक्ट नागपुर में चल रहा है। टाटा ग्रुप ने इसके लिए कर्नाटक के धारवाड़ में एक नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी शुरू कर दिया है।

Published by
अंशु   
Last Updated- August 21, 2025 | 5:17 PM IST

BS Infrastructure Summit 2025: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने गुरुवार को बिज़नेस स्टैंडर्ड के पहले इंफ्रास्ट्रक्चर समिट में बोलते हुए फ्लैश चार्जिंग तकनीक से चलने वाली 135 सीटर बस की योजना का खुलासा किया। इस अल्ट्रा-मॉर्डन इलेक्ट्रिक बस में हवाई जहाज जैसी सीटिंग होगी। गडकरी ने कहा कि इन बसों में एयर कंडीशनिंग, आरामदायक सीटें और एयरहोस्टेस की तर्ज पर बस होस्टेस होंगी, जिनकी भूमिका यात्रियों को चाय, कॉफी, फल, पैक्ड फूड और पेय पदार्थ परोसने की होगी।

डीजल बसों की तुलना में 30% कम होगा किराया

गडकरी ने कहा कि टाटा ग्रुप के साथ मिलकर विकसित की जा रही यह बस सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी और डीजल से चलने वाली बसों की तुलना में 30% कम किराए पर उपलब्ध होगी।

Also Read: BS Infra Summit: देश में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ के लिए PPP मॉडल पर फोकस जरूरी, एक्सपर्ट्स ने बीएस इंफ्रा समिट में कहा

उन्होंने आगे कहा कि यह पहल भारत के पब्लिक ट्रांसपोर्ट को आधुनिक और ज्यादा आरामदायक बनाने के प्रयासों के साथ जुड़ी है, जिसमें एडवांस्ड इलेक्ट्रिक बसों का विकास भी शामिल है। इसका उद्देश्य यात्रियों के लिए यात्रा को अधिक सुखद अनुभव बनाना है, ताकि लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट को ज्यादा पसंद करें।

हवाई जहाज जैसी ई-बस में होंगी ये सुविधाएं-

  • 135 सीटों की क्षमता
  • एयर कंडीशनिंग
  • आरामदायक एग्जीक्यूटिव चेयर्स
  • टेलीविजन
  • सीटों के सामने लैपटॉप रखने की जगह
  • बस के लिए फ्लैश चार्जिंग
  • एयर होस्टेस की तर्ज पर होस्टेस, जो यात्रियों को फल, पैक्ड फूड और खाने-पीने की वस्तुएं परोसेंगी।

मंत्री ने कहा कि इसका पायलट प्रोजेक्ट नागपुर में चल रहा है। टाटा ग्रुप ने इसके लिए कर्नाटक के धारवाड़ में एक नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी शुरू कर दिया है। इसके लिए तकनीक सीमेंस (Siemens) और हिताची (Hitachi) से ली गई है।

Also Read: पावर सेक्टर को अगले 5 वर्षों में ₹3 लाख करोड़ की फंडिंग की जरूरत-Tata Power CEO ने BS Infra Summit में कहा

ट्रांसपोर्ट सिस्टम में आएगा क्रांतिकारी बदलाव

इन बसों को चलाने का खर्च करीब ₹35-40 प्रति किलोमीटर आंका गया है। फ्लैश चार्जिंग तकनीक की वजह से 40 किलोमीटर की यात्रा पूरी करने के बाद बस एक स्टॉप पर रुकेगी और सिर्फ 40 सेकंड में चार्ज होकर अगले 40 किलोमीटर के लिए तैयार हो जाएगी। गडकरी ने कहा, “यह हमारे ट्रांसपोर्ट सिस्टम में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। लोग दिल्ली से जयपुर, चंडीगढ़ या देहरादून जाने के लिए अपनी कार का इस्तेमाल नहीं करेंगे।”

AI से बनेंगे स्मार्ट और सुरक्षित हाईवे

बिजनेस स्टैंडर्ड इंफ्रास्ट्रक्चर समिट (BS Infra Summit) में गडकरी ने कहा, “हम रोड, ब्रिज और टनल निर्माण में AI लागू करने पर विचार कर रहे हैं। साथ ही प्रीकास्ट तकनीक को अनिवार्य बनाने की योजना भी है।”

प्रीकास्ट तकनीक में कंक्रीट के हिस्सों को साइट के बाहर एक नियंत्रित वातावरण में पहले से तैयार किया जाता है। इसके बाद इन्हें निर्माण स्थल पर लाकर जोड़ा जाता है। इस तकनीक के कई फायदे हैं। इससे निर्माण का समय कम होता है। क्वालिटी पर बेहतर नियंत्रण मिलता है। साथ ही, स्ट्रक्चर की मजबूती और टिकाऊपन भी बढ़ता है।

उन्होंने बताया कि पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और जलभराव जैसी समस्याओं से निपटने के लिए AI का उपयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा, “हिमाचल और उत्तराखंड में भूस्खलन बड़ी चुनौती है। हम AI की मदद से जलभराव और भूस्खलन संभावित स्थानों की पहचान करेंगे और ब्रिज की ताकत की निगरानी भी करेंगे।”

भविष्य की योजनाओं को लेकर सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “मेरा लक्ष्य ग्रीन हाइड्रोजन की कीमत 1 डॉलर प्रति किलो तक लाना है। हाइड्रोजन भविष्य का सबसे महत्वपूर्ण ईंधन है और भारत इसमें वैश्विक नेतृत्व करेगा।”

First Published : August 21, 2025 | 4:42 PM IST