भारत

वैश्विक मंदी से प्रभावित होगी ऑफिस स्पेस की मांग

भारत में वाणिज्यिक कार्यालयों की शुद्ध लीजिंग इस वित्त वर्ष में स्थिर रहने की संभावना

Published by
अनीका चटर्जी   
Last Updated- November 20, 2023 | 11:14 PM IST

क्रिसिल रेटिंग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भारत में ए ग्रेड के वाणिज्यिक कार्यालयों की शुद्ध लीजिंग इस वित्त वर्ष में 320 से 340 लाख वर्गफुट पर स्थिर रहेगी। किरायेदारों की प्रमुख श्रेणी में आने वाले वैश्विक अनिश्चितता के कारण सावधानी बरत रहे हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘भारत के बाजार की आंतरिक ताकत और कार्यालय से काम फिर से शुरू होने की वजह से मध्यम अवधि के हिसाब से तेजी आएगी, जिससे कार्यालय परिसंपत्ति के मालिकों की क्रेडिट प्रोफाइल स्थिर रहेगी।’
भारत में वाणिज्यिक कार्यालय की जगह लेने में तकनीकी कंपनियों का दबदबा है।

सूचना तकनीक (आईटी) और आईटी सक्षम सेवा (आईटीईएस) कंपनियों ने कुल स्टॉक का 42 से 45 प्रतिशत लिया है। पिछले कुछ साल में बहुराष्ट्रीय कॉर्पोरेशनों के ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (जीसीसी) भी किरायेदारों की प्रमुख श्रेणी बनकर उभरे हैं, इन्होंने कुल क्षमता का एक तिहाई लिया है।

 

First Published : November 20, 2023 | 11:14 PM IST