प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
Delhi Traffic Alert: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को वीवीआईपी मूवमेंट के मद्देनजर मध्य दिल्ली में दोपहर तीन बजे से रात नौ बजे के बीच प्रतिबंध, मार्ग परिवर्तन और पार्किंग पर अंकुश लगाने संबंधी परामर्श जारी किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाजपा मुख्यालय जाने की संभावना के मद्देनजर यातायात पाबंदियां लगाई गई हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव में राजग भारी जीत की ओर बढ़ता दिख रहा है। परामर्श के अनुसार डब्ल्यू प्वाइंट, ए प्वाइंट, आईटीओ चौक, आईपी मार्ग, बीएसजेड मार्ग, डीडीयू मार्ग, टैगोर रोड, विष्णु दिगंबर मार्ग, रणजीत सिंह मार्ग, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, जांगीर रोड और प्रेस रोड के आसपास के कैरिजवे और सर्विस रोड पर निर्दिष्ट घंटों के दौरान प्रतिबंध या मार्ग परिवर्तन रहेगा। लोगों को सलाह दी गई है कि वे इन मार्गों पर आवाजाही करने से बचें और वैकल्पिक मार्गों से अपनी यात्रा की योजना बनाएं।
यातायात की वास्तविक स्थिति के आधार पर अतिरिक्त मार्ग परिवर्तन भी किए जा सकते हैं। पार्किंग की अनुमति केवल निर्दिष्ट क्षेत्रों में ही होगी। पुलिस ने बताया कि बहादुरशाह जफर मार्ग, आईपी मार्ग, डीडीयू मार्ग, टैगोर रोड, विष्णु दिगंबर मार्ग, रणजीत सिंह मार्ग, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, जांगीर रोड और प्रेस रोड के दोनों तरफ किसी भी वाहन को खड़ा करने की अनुमति नहीं होगी। लोगों से यातायात कर्मियों के साथ सहयोग करने तथा दिये गये निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया गया है।
(PTI इनपुट के साथ)