Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के कई स्कूलों को बुधवार सुबह ईमेल के जरिए परिसर में बम रखा होने की धमकी मिलने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। समाचार एजेंसी ANI ने यह जानकारी दी। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, दिल्ली और एनसीआर के करीब 100 स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बम का पता लगाने वाली टीम, बम निरोधक दस्ता और दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों को तुरंत स्कूल भेजा गया और तलाशी अभियान शुरू किया गया था। हालांकि अभी तक कुछ भी नहीं मिला है। इस बीच दिल्ली के उप राज्यपाल वी के सक्सेना ने बुधवार को कहा कि दिल्ली पुलिस ने ईमेल के स्रोत का पता लगा लिया है और दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
अधिकारियों ने बताया कि मयूर विहार इलाके में स्थित मदर मैरी स्कूल, द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, चाणक्यपुरी के संस्कृति स्कूल, वसंत कुंज के दिल्ली पब्लिक स्कूल और साकेत स्थित एमिटी स्कूल को ईमेल के जरिये परिसर में बम रखे होने की धमकी दी गई। स्कूलों को सुबह करीब 4 बजे उनकी ऑफिशियल ईमेल आईडी पर धमकियां मिलीं। मामले को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय एजेंसियां भी मामले की जांच कर रही हैं।
दिल्ली की मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) नेता आतिशी ने कहा कि कुछ स्कूलों को आज सुबह धमकी भरे ईमेल मिले, जिसके कारण छात्रों को तुरंत बाहर निकाला गया और बाद में दिल्ली पुलिस ने तलाशी ली। सौभाग्य से, अब तक किसी भी स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
आतिशी ने आश्वासन दिया कि वे पुलिस और संबंधित स्कूलों दोनों के साथ लगातार संवाद बनाए हुए हैं। उन्होंने अभिभावकों और नागरिकों से शांत रहने का आग्रह किया और उन्हें आश्वासन दिया कि स्कूल अधिकारी उन्हें आवश्यकतानुसार सूचना प्रदान करते रहेंगे।
डीसीपी नई दिल्ली देवेश कुमार महला ने कहा, ‘हमने सभी स्कूलों की जांच की है और कुछ भी नहीं मिला है, घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
(PTI के इनपुट के साथ)