Representative Image
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को कहा कि नगर में 13 नवंबर से 20 नवंबर तक प्रस्तावित वाहनों की सम-विषम योजना लागू नहीं होगी क्योंकि बारिश के कारण यहां की वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।
राय ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार दिवाली के बाद वायु गुणवत्ता की स्थिति की समीक्षा करेगी और वायु गुणवत्ता में अचानक गिरावट होने की स्थिति में सम-विषम योजना पर फैसला किया जा सकता है।
इससे पहले, राय ने कहा था कि उच्चतम न्यायालय द्वारा इसकी प्रभावशीलता की समीक्षा करने और आदेश जारी करने के बाद इस योजना को शहर में लागू किया जाएगा। सर्वोच्च अदालत ने मंगलवार को वाहन प्रदूषण को रोकने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार की सम-विषम योजना की प्रभावशीलता पर सवाल उठाया था।
यह भी पढ़ें : Delhi AQI Today : दिल्ली में रातभर बारिश से हवा हुई साफ, प्रदूषण से मिली राहत
राय ने दिवाली के बाद हवा की गुणवत्ता में और गिरावट की आशंका जताते हुए सोमवार को घोषणा की थी कि यह योजना 13 नवंबर से 20 नवंबर के बीच लागू की जाएगी।