Ayushman Arogya Mandir: दिल्ली में इस योजना के तहत 10 लाख रुपये का इलाज मुफ्त किया जाता है।
दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में आज आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन किया है। यह काम आयुष्मान योजना के तहत किया जा रहा है। भाजपा नीत दिल्ली सरकार ने दिल्ली में आयुष्मान योजना को इसी साल लागू किया है। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने इस योजना को लागू नहीं किया था। हालांकि विपक्ष दल आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि सरकार मोहल्ला क्लीनिक का ही नाम बदलकर और रंगाई-पुताई कर आयुष्मान आरोग्य मंदिर कर दिया है।
दिल्ली सरकार ने आज 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन किया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज तीस हजारी में एक आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि केंद्र सरकार ने पहले की सरकार को 1,100 से अधिक आयुष्मान मंदिर खोलने के लिए 2,400 करोड़ रुपये आवंटित किए थे, लेकिन उन पैसों का इस्तेमाल नहीं किया गया। उन्होंने कहा, “यह राशि मार्च तक निष्क्रिय हो जाएगी। पिछले पांच साल में जो काम नहीं हुआ, वह अब हमें बहुत कम समय में करना है ताकि राशि निष्क्रिय न हो जाए।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मानकों के अनुसार प्रति 1,000 लोगों पर दो बिस्तर होने चाहिए। दिल्ली में यह संख्या केवल 0.42 बिस्तर प्रति 1,000 लोग है यानी एक बिस्तर भी नहीं है। हमारा लक्ष्य इसे बढ़ाकर तीन बिस्तर प्रति 1,000 लोग करने का है।” सरकार ने 17 जन औषधि केंद्रों का भी उद्घाटन किया है। दिल्ली के ऊर्जा और शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने अपनी विधानसभा जनकपुरी में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया। सूद ने कहा कि इस तरह के 11 और आयुष्मान आरोग्य मंदिर जनकपुरी विधानसभा में शीघ्र ही खोले जाएंगे।
ये मंदिर आयुष्मान योजना के तहत खोले जा रहे हैं। दिल्ली में इस योजना के तहत 10 लाख रुपये का इलाज मुफ्त किया जाता है। सूद ने कहा कि कि इन आरोग्य मन्दिरों में कई प्रकार के टेस्ट जैसे LFT, KFT, Lipid Profile, Sugar, BP आदि महंगे टेस्ट भी इन हाउस निःशुल्क किए जाएंगे। साथ ही इनमें 200 से ज्यादा तरह की दवाइयां भी मुफ्त दी जाएंगी। इन आरोग्य मंदिरों में जनता की सुविधा के लिए एयर कंडीशनर, पीने का पानी, शौचालय, वेटिंग एरिया आदि के साथ साथ महिलाओं के लिए डे केयर की सुविधा भी उपलब्ध है।