Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण ने हालात बेकाबू कर दिए हैं। मंगलवार, 19 नवंबर 2024 की सुबह घने धुंध ने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम हो गई। सड़कों पर वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा, जबकि ट्रेनों और फ्लाइट्स में देरी और रद्द होने की घटनाएं बढ़ गईं। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 के गंभीर स्तर तक पहुंच गया, जिससे लोगों को सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। NCR लगातार सात दिनों से स्मॉग की मोटी परत से घिरा हुआ है, जिससे जनजीवन पर बुरा असर पड़ रहा है।
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया है।
ड्रोन वीडियो राजघाट इलाके से है। pic.twitter.com/NPFLOxcfae
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 19, 2024
DU-JNU में ऑनलाइन क्लासेज का ऐलान
दिल्ली में खराब होती हवा के बीच दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 23 नवंबर तक और JNU ने 22 नवंबर तक क्लासेज को ऑनलाइन करने का ऐलान किया है। बढ़ते प्रदूषण के मद्देनज़र, केंद्र सरकार ने भी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को नई एडवाइजरी जारी की है। राजधानी की जहरीली हवा से हालात और गंभीर होते जा रहे हैं।
चेक करें आज का AQI
दिल्ली की हवा मंगलवार सुबह बेहद खतरनाक स्थिति में पहुंच गई, जहां कई इलाकों में AQI ने 500 का स्तर छू लिया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, जहांगीरपुरी और मेजर ध्यानचंद स्टेडियम समेत कई जगहों पर AQI 500 तक पहुंच गया। वहीं, जहांगीरपुरी में AQI 1036, अलीपुर में 1019, और नरेला में 918 दर्ज हुआ, जो बेहद गंभीर है। अन्य इलाकों में भी स्थिति खराब रही जैसे पंजाबी बाग में AQI 840 और सोनिया विहार में 721 दर्ज किया गया। नोएडा सेक्टर-1 में स्थिति थोड़ी बेहतर रही, जहां AQI 247 दर्ज हुआ।
#WATCH उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में धुंध की परत छाई है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है। pic.twitter.com/sG6WW9pbiV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 19, 2024
प्रदूषण बढ़ने से सांस लेने में दिक्कत
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, सोमवार, 18 नवंबर 2024 को शाम 4 बजे दिल्ली का AQI करीब 494 था, जो दोपहर 2 बजे 503 तक पहुंच गया था। नेशनल डिजीज कंट्रोल सेंटर (NCDC) ने बताया कि प्रदूषण बढ़ने से सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन जैसी समस्याएं हो रही हैं। AQI 500 के पार होते ही अस्थमा अटैक की संभावना भी बढ़ जाती है।
दिल्ली सरकार का केंद्र पर निशाना
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार, 18 नवंबर 2024 को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में पराली जलाने के मामलों में कोई कमी नहीं आई है, जबकि केंद्र सरकार इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही।” उन्होंने यह भी बताया कि पराली जलाने के मामलों में सिर्फ पंजाब में कुछ कमी दर्ज की गई है, लेकिन बाकी राज्यों में स्थिति जस की तस बनी हुई है।