भारत

Cyclone Remal: चक्रवात ‘रेमल’ से भारी नुकसान की आशंका, प्रधानमंत्री मोदी ने की समीक्षा बैठक

खोज और बचाव के लिए भारतीय तट रक्षक व NDRF के जवानों के साथ पोत और विमान तैनात, कोलकाता पुलिस मुख्यालय बना नियंत्रण कक्ष

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- May 26, 2024 | 9:28 PM IST

Cyclone Remal Update: चक्रवात ‘रेमल’ भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है। यह रविवार आधी रात तक बांग्लादेश एवं पश्चिम बंगाल के तटों पर दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग ने बताया कि ‘रेमल’ के तटों पर पहुंचने पर 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और उनका वेग 135 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगा। चक्रवात के कारण पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा और कोलकाता एवं आसपास के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के दक्षिण और उत्तर 24 परगना जिलों में बाढ़ आने और कमजोर संरचनाओं, बिजली एवं संचार लाइन, कच्ची सड़कों, फसलों और बगीचों को भारी नुकसान होने की चेतावनी दी है। अलर्ट जारी करते हुए प्रभावित इलाकों में लोगों को घर के अंदर ही रहने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात ‘रेमल’ के रविवार आधी रात तक मोंगला बंदरगाह के दक्षिण-पश्चिम के निकट सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल) और खेपुपारा (बांग्लादेश) के बीच तटों को पार करने से पहले इसके और तेज होने की संभावना है।

चक्रवात को देखते हुए पूर्वी और दक्षिण पूर्वी रेलवे ने एहतियात के तौर पर दक्षिण और उत्तर 24 परगना और पूर्व मेदिनीपुर जिले के तटीय जिलों में कई ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी हैं। कोलकाता हवाई अड्डे के अधिकारियों ने रविवार दोपहर से 21 घंटे के लिए उड़ान संचालन निलंबित करने का फैसला किया है। इससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें मिलाकर कुल 394 उड़ान प्रभावित होंगी। कोलकाता स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह में भी चक्रवात के पूर्वानुमान के कारण रविवार शाम से 12 घंटे के लिए माल एवं कंटेनर प्रबंधन परिचालन निलंबित रहेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आपात बैठक कर तूफान से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने लोगों को भरोसा दिया कि कोलकाता नगर निगम (केएमसी) उनके साथ खड़ा है। तूफान के पूरी तरह गुजर जाने तक केएमसी अधिकारी 24 घंटे तैनात रहेंगे।

तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने अपने कार्यकर्ताओं से तूफान प्रभावित लोगों की मदद के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार माकपा के मोहम्मद सलीम ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं को अलर्ट कर दिया है।

चक्रवात रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक उत्तरी बंगाल की खाड़ी में सागर द्वीप से 240 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में स्थित था और इस दौरान 90-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और उनका वेग 110 किलोमीटर प्रति घंटे था। यह मॉनसून से पहले के मौसम में बंगाल की खाड़ी में आने वाला पहला चक्रवात है।

मौसम कार्यालय ने पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटीय जिलों में 26-27 मई को अत्यधिक भारी वर्षा होने चेतावनी जारी की है। असम और मेघालय में भी अत्यधिक भारी बारिश होने की आशंका है।

भारतीय तट रक्षक (ICG) ने हल्दिया, फ्रेजरगंज, पारादीप और गोपालपुर में खोज और बचाव अभियानों के लिए आपदा राहत दलों के अलावा पोत और विमान भी तैयार रखे हैं। राज्य एजेंसी के प्रयासों में समन्वय के लिए लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘कोलकाता पुलिस की 10 टीम शहर के 10 पुलिस प्रभागों में तैनात की गई है। ’ राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के दल भी उन जिलों में जा रहे हैं, जिनके चक्रवाती तूफान से प्रभावित होने की आशंका है।
(साथ में एजेंसियां)

First Published : May 26, 2024 | 9:28 PM IST