भारत

‘Air India’ के विमान को मिली बम से उड़ानें की धमकी, तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर इमरजेंसी घोषित

विमान सुबह करीब आठ बजे हवाई अड्डे पर उतरा और उसे ‘आइसोलेशन बे’ में ले जाया गया। यात्रियों को विमान से उतरा जा रहा है।

Published by
भाषा   
Last Updated- August 22, 2024 | 8:58 AM IST

मुंबई से आए ‘एअर इंडिया’ (Air India) के एक विमान में गुरुवार को बम की धमकी मिलने के बाद तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Thiruvananthapuram International Airport) पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित की गई। हवाई अड्डे से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि विमान सुबह करीब आठ बजे हवाई अड्डे पर उतरा और उसे ‘आइसोलेशन बे’ में ले जाया गया। उन्होंने बताया कि यात्रियों को विमान से उतरा जा रहा है।

सूत्रों ने बताया कि विमान के तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे के पास पहुंचने पर पायलट ने बम की धमकी मिलने की जानकारी दी। विमान में 135 यात्री सवार हैं। उन्होंने बताया कि अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि धमकी किसने और कैसे दी।

First Published : August 22, 2024 | 8:58 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)